नई दिल्ली :बुराड़ी इलाके में रहने वाली Youtuber हिमांशी गांधी मौत मामले में पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में मुकदमा दर्ज किया. 25 जून को कश्मीरी गेट इलाके में यमुना किनारे हिमांशी का शव मिला था. सिग्नेचर ब्रिज से खुद पर आत्महत्या करने का सीसीटीवी फुटेज भी आया सामने. व्हाट्सएप चैट मैं हिमांशी ने अपने एक दोस्त का लिखा था नाम.
बुराड़ी इलाके के ए 2 ब्लॉक के संत नगर निवासी 24 साल की Himanshi Gandhi की आत्महत्या मामले में Burari Police Station द्वारा कार्यवाही करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.
हिमांशी के कई वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पर अपलोड हैं, जिसे लाखों लोगों ने देखा है. हिमांशी 24 जून को अपने घर से कमला नगर गई थी.जब देर शाम उसका फोन नहीं लगा तो परिजनों ने पहले दोस्तों से बात की और फिर बुराड़ी थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज करा दी.
अगले दिन यानी 25 जून को कश्मीरी गेट इलाके में यमुना किनारे हिमांशी का शव मिला था. पुलिस की जांच में सामने आया कि हिमांशी ने 24 जून को ही वजीराबाद सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर आत्महत्या कर ली थी. जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया था जिसने हिमांशी सिग्नेचर ब्रिज से छलांग लगाती हुई दिखाई दे रही थी.
हिमांशी के पिता लाभेष गांधी ने बताया कि हिमांशी अपने दोस्त आयुष के साथ कैफे में कमीशन के आधार पर काम करती थी. फिर दोनों की मुलाकात सचिन एवं सुमित से हुई. कैफे के काम से आगे बढ़कर अब चारों कुछ नया करना चाहते थे, जिसके चलते चारों ने मिलकर मुखर्जी नगर इलाके में एक रेस्त्रां खोलने का मन बनाया.