नई दिल्ली: राजधानी में उत्तरी बाहरी जिला पुलिस द्वारा अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन प्रहार चलाया जा रहा है. इसी क्रम में पुलिस ने एक कुख्यात झपटमार को गिरफ्तार किया (Police arrested one notorious snatcher) है. आरोपी के पास से 11 मोबाइल भी बरामद किए गए हैं, जिसके बाद आरोपी से पूछताछ की जा रही है. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पर पहले से ही 55 मामले दर्ज हैं.
डीसीपी देवेश महला ने बताया कि इलाके में अपराध को कम करने के लिए पुलिस की टीमें तैनात की गई हैं. हाल ही में शाहबाद डेरी थाना पुलिस ने 55 आपराधिक मामलों में शामिल झपटमार को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 11 छीने गए/चोरी किए मोबाइल बरामद किए गए हैं. उन्होंने बताया कि शाहबाद डेरी थाने के पुलिसकर्मी इलाके में गश्त कर रहे थे. इसी दौरान वे जब रोहिणी सेक्टर 11 में पहुंचे तो उन्होंने देखा की एक व्यक्ति पुलिसकर्मियों को देखकर भागने लगा. इसपर एक पुलिसकर्मी ने बहादुरी दिखाते हुए झपटमार को धर दबोचा.