नई दिल्ली:राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शनिवार देर रात एक सनकी व्यक्ति ने कई लोगों को चाकू मारकर घायल कर दिया. इस हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि तीन घायल हो गए. मृतक का नाम रवि बताया जा रहा है और वह जहांगीरपुरी इलाके का रहने वाला था. उसकी गर्भवती पत्नी बाबू जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती और वह उसी के लिए कुछ सामान लेने के लिए घर गया था.
घर से वापस लौटते समय रवि पर व्यक्ति ने हमला कर दिया, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद लोगों ने अस्पताल में उसे भर्ती कराया, लेकिन शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई. बताया गया कि रविवार को उसकी पत्नी ने एक बच्ची को जन्म दिया. सनकी व्यक्ति ने जहांगीरपुरी ए ब्लॉक आईटीआई रोड और आसपास के इलाके में लोगों पर हमला किय, जिसमें तीन अन्य लोग भी घायल हुए.