दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

व्यावसायिक संपत्तियों को चिन्हित करके अब कर वसूलेगी नॉर्थ MCD - नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन

अब निगम ने अपनी आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए एक और नई योजना की शुरुआत की है. दरअसल इस योजना के तहत अब नॉर्थ एमसीडी ने करोलबाग के क्षेत्र में व्यावसायिक संपत्तियों के सर्वेक्षण करने के लिए हाउस टैक्स इंस्पेक्टरों का एक विशेष दल बनाया है.

North MCD will now collect tax by marking commercial properties
छैल बिहारी गोस्वामी

By

Published : Jan 29, 2021, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: वर्तमान समय में नॉर्थ एमसीडी जहां एक तरफ भयंकर आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रही है. वहीं दूसरी तरफ अब निगम ने अपनी आर्थिक बदहाली को दूर करने के लिए एक और नई योजना की शुरुआत की है. दरअसल इस योजना के तहत अब नॉर्थ एमसीडी ने करोलबाग के क्षेत्र में व्यावसायिक संपत्तियों के सर्वेक्षण करने के लिए हाउस टैक्स इंस्पेक्टरों का एक विशेष दल बनाया है. यह दल करोलबाग जोन के क्षेत्र में व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का सर्वेक्षण करेगा, जिनमें अस्पताल, स्कूल, होटल, कोचिंग सेंटर, बैंक्विट हॉल आदि शामिल है.

कर वसूलेगी नॉर्थ MCD

बाकी सभी जोन में भी नोटिस भेजी जाएंगी

जिन्होंने मानदंडों के अनुसार, नॉर्थ एमसीडी को कर का भुगतान नहीं किया है. यह हाउस टैक्स इंस्पेक्टरों की टीम इन सभी संपत्तियों का सर्वेक्षण करके इन्हें चिन्हित करेगी और डिफॉल्टरों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही साथ जिन्होंने अभी तक व्यावसायिक कर नहीं भरा है. उनसे निगम अब व्यावसायिक कर भी लेगी. करोल बाग जोन में सर्वेक्षण के दौरान कई व्यावसायिक संपत्तियों को चिन्हित करके हाउस टैक्स के नोटिस भेजे जा चुके हैं और अब जल्द ही बाकी सभी जोन में भी इसी तरह नोटिस भेजे जाएंगे.


कुल मिलाकर देखा जाए तो नॉर्थ एमसीडी स्टैंडिंग कमेटी चेयरमैन छैल बिहारी गोस्वामी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कहा कि नॉर्थ एमसीडी ने अपने राजस्व को बढ़ाने के लिए नॉर्थ एमसीडी के क्षेत्र में व्यवसायिक संपत्तियों को चिन्हित करना शुरू कर दिया है और इस पूरी योजना को जमीनी स्तर पर लागू करने में आरडब्ल्यूए और ट्रेडर्स एसोसिएशन का भी सहारा लिया जा रहा है. साथ ही जिन लोगों ने अभी तक अपनी व्यावसायिक संपत्तियों का कर सही तरीके से नहीं भरा है. उन्हें व्यावसायिक कर भरने के लिए भी कहा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details