दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD में वेतन को लेकर कर्मचारियों का विरोध जारी, स्टैंडिंग कमेटी की बैठक रद्द

नॉर्थ MCD में वेतन को लेकर कर्मचारियों का विरोध जारी है. विरोध के चलते स्थाई समिति का सत्र भी स्थगित हो गया. इस सत्र में निगम के रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर महत्वपूर्ण चर्चा होनी थी.

By

Published : Sep 16, 2020, 5:48 PM IST

North MCD staff protest
नॉर्थ MCD कर्मचारियों का विरोध

नई दिल्ली:नॉर्थ MCD में आज स्थाई समिति का बेहद महत्वपूर्ण सत्र होना था. वेतन की मांग को लेकर लगातार पिछले 15 दिनों से विरोध कर रहे कर्मचारियों के प्रदर्शन की वजह से ये सत्र रद्द हो गया. इस सत्र के अंदर निगम के रेवेन्यू को बढ़ाने को लेकर विशेष 500 पन्नों की रिपोर्ट पेश की जानी थी.

नॉर्थ MCD की स्टैंडिंग कमेटी की बैठक रद्द

पिछले 5 महीने से वेतन न मिलने से परेशान निगम कर्मचारियों ने अपनी समस्या बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराज्यपाल अनिल बैजल को एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने कर्मचारियों के वेतन की समस्या का संज्ञान लेने की अपील की है. साथ ही ये भी कहा है कि कर्मचारियों की इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान निकाला जाए.

बता दें नॉर्थ MCD स्टैंडिंग कमेटी की बेहद महत्वपूर्ण बैठक होनी थी. इसके लिए 500 पन्नों की एक रिपोर्ट भी बनवाई गई थी.

दरअसल आज की इस बैठक में रेवेन्यू बढ़ाने को लेकर कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किए जाने थे. निगम कर्मचारियों द्वारा वेतन ना मिलने को लेकर किए जा रहे विरोध को देखते हुए स्थाई समिति की बैठक को रद्द कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details