दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्पा सेंटर्स पर नॉर्थ MCD नेता तिलकराज कटारिया ने दिया जवाब, लगाए AAP पर आरोप - swati maliwal

नेता सदन तिलकराज कटारिया ने कहा कि गैरकानूनी और अनाधिकृत रूप से चल रहे स्पा सेंटर्स पर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है.  उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में 127 स्पा चल रहे थे जिसमें से 65 स्पा सेंटर्स पर कार्रवाई की गई है. 20 स्पा को सील कर दिया गया. जबकि दो का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है.

स्पा सेंटर्स पर नॉर्थ MCD नेता तिलकराज कटारिया ने दिया जवाब

By

Published : Sep 21, 2019, 5:12 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में चल रहे स्पा सेंटर्स पर दिल्ली महिला आयोग इन दिनों छापेमार कार्रवाई कर रही है, स्वाति मालीवाल ने पिछले दिनों MCD और दिल्ली पुलिस पर मिलीभगत के आरोप भी लगाए थे. जिन पर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नेता सदन तिलक राज कटारिया ने जवाब दिया है.

स्वाति मालीवाल के आरोपों पर नॉर्थ MCD नेता तिलकराज कटारिया का जवाब

नेता सदन तिलकराज कटारिया ने कहा कि गैरकानूनी और अनाधिकृत रूप से चल रहे स्पा सेंटर्स पर निगम की ओर से कार्रवाई की जा रही है. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के क्षेत्र में 127 स्पा चल रहे थे जिसमें से 65 स्पा सेंटर्स पर कार्रवाई की गई है. 20 स्पा को सील कर दिया गया. जबकि दो का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है.

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाया था कि राजधानी दिल्ली के ज्यादातर स्पा सेंटर्स में वैश्यावृत्ति का धंधा खुलेआम चल रहा है जो बेहद शर्मनाक और हैरान कर देने वाला भी है, वो भी नगर निगम और दिल्ली पुलिस की नाक के नीचे.

स्वाति मालीवाल का ये भी कहना है कि उन्हें और उनके पति को जान से मारने तक की धमकी भी मिल चुकी है .

नेता सदन तिलकराज कटारिया ने ये भी कहा कि 17 स्पा डी सीलिंग की प्रक्रिया में है जो अलग है. दो का लाइसेंस कैंसिल कर दिया गया है. जबकि चार को स्थाई रूप से बंद कर दिया गया और उनके ऊपर कानूनी रूप से कार्रवाई की जा रही है.


नेता सदन ने ये भी कहा कि जो आरोप हम पर लग रहे हैं वो दरअसल आम आदमी पार्टी सरकार पर लगने चाहिए क्योंकि वो सही तरीके से काम नहीं कर रही हैं जहां तक लाइसेंस का सवाल है निगम सही तरीके से लाइसेंस जारी कर रहा है अगर कोई भी लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया में दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details