नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) के सबसे बड़े अस्पताल बाड़ा हिंदूराव अस्पताल में नर्स के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब निगम पूरी तरीके से एक्शन मोड में नजर आ रहा है. एक के बाद एक सख्त फैसले निगम ले रहा है. जहां हिंदूराव अस्पताल को पहले सील किया गया था, वहीं अस्पताल के सैनिटाइजेशन के बाद अस्पताल को खोल भी दिया गया है. साथ ही उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग में 11 अधिकारियों का तबादला किया गया है, जो बेहद चौकाने वाला है. स्वास्थ्य विभाग में किए गए तबादलों में नॉर्थ एमसीडी में डायरेक्टर हेल्थ एडमिनिट्रेशन (डीएचए) डॉ. अरुण यादव का सबसे बड़ा नाम है. अब उन्हें हिंदूराव अस्पताल में ऑर्थोपेडिक्स का एचओडी बनाकर भेजा गया है.
सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए तबादले
कमिश्नर वर्षा जोशी का कहना है कि निगम के स्वास्थ्य विभाग में यह तबादले स्वास्थ्य की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए किये गए हैं. जिसका निर्णय एक हफ्ते पहले ही ले लिया गया था. लेकिन इसका नोटिस अब जारी किया गया है. नोटिस में स्पष्ट तौर पर अधिकारियों को अपनी पोस्टिंग की नई जगह पर फौरन रिपोर्ट करने के भी निर्देश साफ तौर पर दिए गए हैं.