नई दिल्ली:पूरा देश जहां इन दिनों कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है. वहीं उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) खराब आर्थिक स्थिति के कारण इस आपातकालीन समय में अपने कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं दे पाया है, जो कि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है.
नॉर्थ MCD के कर्मचारियों को नहीं मिल रहा वेतन, पार्षद ने की फंड जारी करने की अपील - north mcd lockdown
लॉकडाउन का प्रभाव नॉर्थ एमसीडी के कर्मचारियों पर पड़ रहा हैं. निगम की खराब आर्थिक स्थिति के कारण कर्मचारियों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला. इसको लेकर निगम पार्षद जयेंद्र डबास ने दिल्ली सरकार से तुरंत निगम को 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की अपील की है.
इसको देखते हुए अब रानीखेड़ा वार्ड के निगम पार्षद एवं पूर्व नेता सदन जयेंद्र डबास ने दिल्ली सरकार से तुरंत निगम को 1000 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता देने की अपील की है. जिससे निगम ना सिर्फ अपने कर्मचारियों को उनका पिछला 2 महीने का बकाया वेतन जारी कर सके. बल्कि कर्मचारी भी अपने परिवार का पालन-पोषण इस आपातकालीन समय में कर सके. दिल्ली सरकार से आर्थिक सहायता मिलने के बाद निगम अपने कर्मचारियों के लिए भरपूर मात्रा में सुरक्षा किट भी खरीद पाएगा.
कुल मिलाकर देखा जाए तो उत्तरी दिल्ली नगर निगम के गांव देहात क्षेत्र से आने वाले पार्षद जयेंद्र डबास ने दिल्ली सरकार से उत्तरी दिल्ली नगर निगम को जल्द 1000 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता मुहैया कराने की अपील की है. ताकि निगम अपने सफाई कर्मचारियों का वेतन जारी कर सके.