दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'कुत्तों और बंदरों से निपट पाने में BJP विफल,' 10000 से ज्यादा शिकायतें आईं

उत्तरी दिल्ली के लोग इन दिनों आवारा पशुओं के आतंक से परेशान हैं. पिछले कुछ दिनों में उत्तरी दिल्ली नगर निगम को 10 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली है. पढ़े पूरी रिपोर्ट...

By

Published : Jun 28, 2019, 12:57 PM IST

आवारा पशुओं से परेशान लोग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इन दिनों आवारा पशुओं का आतंक लगातार बढ़ता ही जा रहा है. खासतौर से पुरानी दिल्ली और पहाड़गंज इलाके में बंदरों के आतंक से लोग परेशान है. पिछले कुछ दिनों में उत्तरी दिल्ली नगर निगम को 10 हजार से ज्यादा शिकायतें मिली हैं.

आवारा पशुओं से परेशान लोग

'कुत्तों को इंजेक्शन लगाने का काम जारी'

उत्तरी दिल्ली नगर निगम के डिप्टी मेयर योगेश वर्मा ने ईटीवी भारत से बातचीत के समय कहा कि निगम के पास ऐसे लोगों की कमी है जो इन समस्याओं से निपट सके.

निगम बंदरों को पकड़ने और भगाने के लिए बाहर से लोगों को हायर करता है. जहां तक कुत्तों की बात है सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के अनुसार कुत्तों को इंजेक्शन लगाकर स्टरलाइज किया जा रहा है और स्टरलाइजेशन का प्रोसेस लगातार जारी है.

मामले में नेता विपक्ष सुरजीत पंवार ने बीजेपी को पूरी तरह विफल बताया और कहा कि बीजेपी लोगों की समस्याओं को सुलझाने में नाकाम रही है.

बीजेपी ने एक-एक जानवर के ऊपर कई हजार खर्च कर दिए लेकिन उसके बावजूद भी परेशानियां जस की तस है.

दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता मुकेश गोयल ने बोला दोनों पार्टियां आपस में नूरा कुश्ती में लगी हुई है, उन्हें दिल्ली की जनता से कोई मतलब नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details