नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है. ऐसे में राजधानी दिल्ली के अंदर विधानसभा चुनाव की शुरूआत से पहले जहां आम आदमी पार्टी का पलड़ा इस बार के चुनाव में भी भारी लग रहा था. वहीं चुनाव प्रचार खत्म होने के साथ-साथ बीजेपी ने जिस तरह से अपनी पूरी ताकत झोंक कर चुनाव प्रचार किया है.
उससे कहीं ना कहीं 'आप' और भाजपा के बीच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं इस बीच कांग्रेस ने भी काफी तेज और अच्छा चुनाव प्रचार उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र में किया है. हालांकि कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व कहीं ना कहीं उत्तर दिल्ली के क्षेत्र से दूर रहा. जिसकी वजह से कांग्रेस का पलड़ा हल्का माना जा रहा है. लेकिन नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस की पकड़ दोबारा मजबूत होती हुई लग रही है.