नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के सिंधु बॉर्डर के पास खामपुर इलाके में सालों से अटकी पड़ी सेब मंडी की योजना पर दिल्ली सरकार जल्द काम शुरू करने जा रही है. आजादपुर मंडी में काफी भीड़ रहती है और जाम भी लगता है. इस वजह से बहुत पहले आजादपुर मंडी से सेब मंडी को दिल्ली के सिंधु बॉर्डर के पास लाने की योजना बनी थी. जिसके लिए खामपुर गांव के पास जमीन भी एक्वायर कर ली गई थी.
उत्तरी बाहरी दिल्ली के खामपुर इलाके में दिल्ली सरकार ने कई साल पहले सेब मंडी के लिए जमीन एक्वायर की थी. उसकी चारदीवारी भी की गई. जिसके बाद लंबे वक्त से ये काम बंद पड़ा था. हर बार ऑड ईवन के दौरान भी ये मुद्दा उठता था कि आजादपुर मंडी के कुछ हिस्से को दूसरी जगह पर शिफ्ट किया जा सकता है. क्योंकि इसमें हर रोज हजारों की संख्या में ट्रक फल और सब्जियां लेकर पहुंचते हैं.
पहले पार्किंग के लिए होता था प्रयोग