नई दिल्ली:फिल्मिस्तान के अनाज मंडी इलाके में लगी आग को बुझाया जा चुका है. हादसे में घायल लोगों को रेस्क्यू कराने का काम जारी है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी है.
सुनिए, NDRF डिप्टी कमांडर की जुबानी, रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी कहानी
फिल्मिस्तान के अनाज मंडी इलाके में लगी आग को लेकर एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडर ने रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी दी है.
NDRF डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
डिप्टी कमांडर आदित्य प्रताप ने बताया कि सुबह 9:45 पर एनडीआरएफ की टीम अनाज मंडी में पहुंच चुकी थी. टीम ने हालात का जायजा लेते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. 56 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है.