नई दिल्ली:डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया की रोकथाम के लिए नॉर्थ एमसीडी में 3 चरणो में अभियान चलाया जा रहा है. एमसीडी बड़े ड्रेनेज और नालो की सफाई के दौरान उसमें बड़े मात्रा में मशीनो से स्प्रे करा रहा है ताकि उसमें मच्छरों के लार्वा ना पैदा हो सके.
गुरूवार को इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के पास नॉर्थ एमसीडी के इलाके में साफ-सफाई कराते हुए नजफगढ़ ड्रेन में मशीन से स्प्रे करवाया गया.
बता दे कि इंद्रलोक इलाके में बड़े लेवल पर इस अभियान को चलाया गया. इसमें नॉर्थ एमसीडी के सभी बड़े अधिकारीयों के साथ खुद स्थाई समिति के अध्यक्ष जय प्रकाश भी शामिल हुए.
लोगों को किया गया जागरूक
इंद्रलोक में सफाई अभियान के दौरान बैनर-पोस्टर के साथ एमसीडी के कर्मचारी, अधिकारी और नेता डेंगू मलेरिया और चिकनगुनिया के रोक थाम के लिए न सिर्फ घर-घर जाकर लोगो को जागरूक किया. बल्कि इसके साथ इलाके में जलभराव वाले जगहो पर सफाई करते नजर आए.