दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Budget 2023: केजरीवाल सरकार के बजट से मध्यम वर्गीय परिवार संतुष्ट - वित्त मंत्री कैलाश गहलोत

केजरीवाल सरकार में वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश किया. इस बजट को दिल्ली के मध्यमवर्गीय परिवार ने संतोषजनक बताया है. इससे मध्यम वर्गीय परिवार पर खर्च का कोई बोझ नहीं पड़ रहा है. साथ ही सब्सिडी को पहले की तरह बरकरार रखा गया. परिवारों को उम्मीद है कि कई अन्य क्षेत्र भी है, जहां पर सरकार को ध्यान देना चाहिए.

delhi news
बजट से मध्यम वर्गीय परिवार संतुष्ट

By

Published : Mar 23, 2023, 7:44 PM IST

बजट से मध्यम वर्गीय परिवार संतुष्ट

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने बुधवार को अपना नौवां बजट पेश किया. इस बजट से काफी हद तक मध्यम वर्गीय परिवार की उम्मीदें पूरी हुई. बुराड़ी के रहने वाले मध्यम वर्गीय पाठक परिवार का कहना है सब्सिडी बरकरार रखने से सभी को राहत मिली है. स्वास्थ और बस सेवाओं के साथ-साथ महिला सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए. कुल मिलाकर यह बजट संतोषजनक है.

वित्त मंत्री कैलाश गहलोत ने बुधवार को बजट पेश किया. इस बजट में मध्यम वर्गीय परिवार का ध्यान रखते हुए सभी तरह की सब्सिडी को बरकरार रखा. बस में महिलाओं की बस सेवा को भी फ्री रखा गया है. इसी के साथ-साथ शिक्षा क्षेत्र में भी कुल बजट का 20 प्रतिशत देने की बात कही गई है. कई ऐसी चीजें रही जो मध्यम वर्गीय परिवार के लिए संतोषजनक है, जिससे उनके घर का बजट नहीं बिगड़ेगा.

ये भी पढ़ें :Budget Session 2023: देश भर के कारखानों में 3,165 लोगों को आई घातक चोटें - केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री

मध्यम वर्गीय परिवार का कहना है कि यह बजट भले ही संतोषजनक हो लेकिन दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा और बस सेवाओं में और भी विशेष ध्यान देना चाहिए. बुराड़ी इलाके के रहने वाले पाठक परिवार ने बताया कि पूरे बुराड़ी विधानसभा में एक भी बस क्यू शेल्टर नहीं है. यह दिल्ली सरकार की जिम्मेदारी है, लेकिन यहां कोई ध्यान नहीं दे रहा है. प्रतिभा पाठक का कहना है कि वह खुद एक शिक्षिका है और दिल्ली सरकार ने पिछले कुछ सालों में शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर काम किया है, लेकिन सरकारी स्कूलों की बिल्डिंग को बेहतर करने के साथ-साथ शिक्षकों की भर्ती भी बेहद जरूरी है. इसी के साथ उन्होंने महिला सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही.

ये भी पढ़ें :Martyr Day 2023 : सीएम केजरीवाल ने शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित कर किया याद

ABOUT THE AUTHOR

...view details