नई दिल्ली:मौजपुर हिंसा में शहीद हुए हेड कांस्टेबल रतन लाल के घर परिवार में शोक छाया हुआ है. घर में कोई कमाने वाला व्यक्ति नहीं था. इसी वजह से परिवार के लोग जल्द से जल्द मुआवजे की मांग कर रहे हैं. जिससे परिवार को आर्थिक दिक्कतों से ना गुजरना पड़े.
शहीद हेड कांस्टेबल रतन लाल के घर पर मातम पसरा
राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा में शहीद हेड कांस्टेबल रतन लाल के घर पर मातम पसरा हुआ है. रिश्तेदार घर पर पहुंच चुके हैं और पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है. जैसे ही इसकी भनक बुराड़ी इलाके में मिली लोगों के आने का सिलसिला भी शुरू हो गया. लेकिन हर कोई सवाल यही पूछ रहा है कि शहीद रतन लाल जो अपनी नौकरी करने के लिए वहां पहुंचे थे, उनका क्या कसूर था. उनके परिवार का क्या कसूर था कि उनके पूरे जीवन का सुख खुशी सब उजड़ गया.