दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Mukherjee Nagar: बिना पंजीकरण अवैध तरीके से चल रहे कई कोचिंग सेंटर, सुरक्षा मानकों का नहीं रखते ध्यान - कोचिंग सेंटरों के इस मनमानी

दिल्ली के मुखर्जी नगर के एक कोचिंग सेंटर में गुरुवार को भीषण आग लग गई. हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन कोचिंग सेंटरों द्वारा अपनाए जा रहे सुरक्षा मानकों पर जरूर सवाल खड़े कर दिये. दिल्ली सरकार में डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल सिंह ने बताया कि आखिर क्यों इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं.

कोचिंग सेंटर का पंजीकरण अनिवार्य क्यों
कोचिंग सेंटर का पंजीकरण अनिवार्य क्यों

By

Published : Jun 16, 2023, 8:08 AM IST

Updated : Jun 16, 2023, 11:20 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के मुखर्जी नगर में बिना पंजीकरण के अवैध तरीक से अनेक कोचिंग सेंटर चल रहे हैं. गुरुवार को एक कोचिंग सेंटर में भीषण आगजनी की घटना इसी का नतीजा रही. आग लगने के बाद छात्रों को खिड़की से कूदकर अपनी जान बचानी पड़ी. वहां सुरक्षा मानकों का ध्यान नहीं गया था.कोचिंग सेंटरों के इस मनमानी के पीछे पूर्व में शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेश का पालन नहीं किया जाना है. दरअसल, कुछ साल पहले दिल्ली शिक्षा विभाग के तत्कालीन डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल सिंह ने इन कोचिंग सेंटरों के नियमन के लिए एक आदेश जारी किया था, लेकिन कोचिंग सेंटरों ने इसके खिलाफ कोर्ट का रुख किया, जिसकी वजह से इसे लागू नहीं किया जा सका.

वर्तमान में खेल विभाग में डिप्टी डायरेक्टर योगेश पाल सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग का यह आदेश अगर जारी हो जाता है तो अवैध रूप से चल रहे इन कोचिंग सेंटर्स की मनमानी बंद हो जाएगी. साथ ही छात्रों के साथ होने वाली ठगी, शिक्षकों का शोषण पर भी लगाम लग सकेगा. इस ऑर्डर से छात्रों से मनमानी तरीके से फीस की वसूली बंद हो जाएगी. कोचिंग संस्थान अपने यहां पढ़ाने वाले गेस्ट टीचरों को बिना कारण निकाल नहीं सकेंगे. साथ ही छात्रों की सुरक्षा के साथ कोई खिलवाड़ नहीं होगा.

उन्होंने बताया कि प्राइवेट स्कूलों की तरह कोचिंग संस्थानों का भी नियमन किया जाना चाहिए. मालूम हो कि दिल्ली के मुखर्जी नगर में लाखों की तादाद में छात्र यूपीएससी, एसएससी, यूपीपीसीएस सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं. लेकिन कई कोचिंग सेंटर्स छात्रों की जिंदगी दांव पर लगाकर संस्थान को संचालित कर रहे हैं. गुरुवार को मुखर्जी नगर इलाके के एक कोचिंग सेंटर में आग ने इस अंदेशे को बढ़ा दिया है. सोशल मीडिया पर गुरुवार को मुखर्जी नगर की घटना से जुड़ा वीडियो वायरल होने लगा. एक मिनट के वीडियो में छात्र खुद को आग से बचाने के लिए रस्सी की सहारे नीचे उतरते दिखे. गनीमत है कि किसी छात्र को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. लेकिन इस घटना ने दिल्ली में चल रहे कोचिंग सेंटर पर सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या छात्रों के लिए प्राइवेट कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा से जुड़े सभी नियमों का पालन किया जा रहा है ?

ईटीवी भारत से क्या बोले डिप्टी डायरेक्टर
दिल्ली शिक्षा विभाग की तरफ से डेढ़ साल पहले एक ऑर्डर जारी किया गया था. योगेश पाल सिंह उन दिनों प्राइवेट ब्रांच के डिप्टी डायरेक्टर थे. उन्होंने बताया कि जारी आदेश में निजी कोचिंग सेंटरों से कहा गया था कि वे शिक्षा विभाग के पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराएं. पोर्टल पर कोचिंग संस्थानों को यह बताना था कि उनके यहां संचालित होने वाले सेंटर कितनी भूमि पर चल रहे हैं? आग से बचाव के लिए क्या बंदोबस्त हैं ? एक क्लासरूम में कितने बच्चे बैठते हैं ? योगेश बताते हैं कि इस ऑर्डर के खिलाफ कोचिंग सेंटर्स हाईकोर्ट गए. यह मामला अभी कोर्ट में है.

सरकारी ऑर्डर मान्य क्यों नहीं?
योगेश ने बताया कि शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर अपना पंजीकरण कराने के आर्डर के खिलाफ कोचिंग सेंटर्स हाई कोर्ट चले गए. निजी कोचिंग सेंटर एक समानांतर शिक्षा प्रणाली चला रहे हैं और अभी भी किसी भी नियमन के दायरे से बाहर हैं. वे बिना किसी वैधानिक अनुपालन के चल रहे हैं, जिससे छात्रों को गंभीर खतरा है. शिक्षा विभाग ने जो आदेश जारी किया था, उसमें हमने कहा था कि 20 से अधिक छात्रों के साथ चलने वाले संस्थान हमारे शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर पंजीकरण कराएं. उन्होंने बताया कि सालों पहले कुछ निजी कोचिंग सेंटरों की ओर से धोखाधड़ी की कुछ घटनाएं भी सरकार के संज्ञान में आई थीं जिसका मुख्य कारण कोचिंग संस्थानों का नियमन नहीं होना था.

नियमन को लेकर शिक्षा विभाग के पास अधिकार
योगेश ने बताया कि शिक्षा विभाग के पास अधिकार है कि वह कोचिंग संस्थानों के नियमन को लेकर ऑर्डर जारी करे. चूंकि इस संबंध में एक मामला कोर्ट में चल रहा है. योगेश ने बताया कि गनीमत है कि मुखर्जी नगर में हुई घटना में किसी को हताहत नहीं हुआ. इसलिए, यह जरूरी है कि दिल्ली के अधिकार क्षेत्र में ऐसे कोचिंग संस्थानों को नियमन किया जाए, जिससे इस तरह की घटना पर लगाम लगाई जा सके.

कोचिंग सेंटर का पंजीकरण अनिवार्य क्यों

ये भी पढ़ेंः Fire in Mukherjee nagar: दिल्ली के मुखर्जी नगर में कोचिंग सेंटर में लगी भीषण आग, खिड़की से कूदे छात्र

ये भी पढ़ेंः Fire Incident In Delhi: मयूर विहार इलाके के एक ढाबे में लगी आग, ढाबा पूरी तरीके से जलकर खाक

ये भी पढ़ेंः Fire in Ghaziabad: सेंट जोसेफ अस्पताल में जनरेटर में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

Last Updated : Jun 16, 2023, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details