नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल, इब्राहिमपुर से नंगली पूना, जीटी करनाल रोड जाने वाली सड़क कई सालों से ही बदहाल स्थिति में पड़ी हुई थी. यहां हर वक्त जलभराव रहता था, इस कारण कई बार हादसे भी हो चुके थे. करीब 10 से 12 गांव और 25 कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया. ईटीवी भारत ने सड़क की जर्जर हालत को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 कादीपुर में लोगों के लिए पिछले कई सालों से सबसे बड़ी समस्या इब्राहिमपुर नंगली पूना मुख्य मार्ग का जर्जर होना था. इसी रोड से तकरीबन 10 से 12 गांव और करीब 25 कालोनियों में रहने वाले हजारों लोग जुड़े हुए थे, लेकिन सड़क की बदहाली के कारण वे आवाजाही करना तक बंद कर चुके थे. यहां बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से कई हादसे हुए और कई बार लोगों की जान तक बन आई. लोगों को कुशक गांव होते हुए जीटी करनाल रोड पर जाना पड़ता है, जो करीब 3 से 4 किलोमीटर लंबा रास्ता है.
इब्राहिमपुर से नगरी तक जाने वाली सड़क करीब 5 किलोमीटर लंबी है. यहां लगभग पूरी रोड पर जलभराव की स्थिति है. टूटी हुई सड़क और बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से लोग बेहद परेशान रहते थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया. कई बार इस सड़क को लेकर लोग आंदोलन भी किए, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ. अब ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिल रहा है और सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. सड़क का निर्माण कार्य दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले बाढ़ नियंत्रण विभाग के फंड और विधायक फंड से किया जाएगा.