दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बुराड़ी विधानसभा की लाइफ लाइन नंगली पूना इब्राहिमपुर रोड का निर्माण शुरू, ETV भारत की खबर का असर - Effect of ETV Bharat news

बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 कादीपुर में लोगों के लिए पिछले कई सालों से सबसे बड़ी समस्या इब्राहिमपुर नंगली पूना मुख्य मार्ग का जर्जर होना था. सड़क की हालत ऐसी थी कि लोग इस मार्ग से गुजरना छोड़ चुके थे, क्योंकि यहां पर कई हादसे हो चुके थे. ईटीवी भारत ने इस समस्या को कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया था. इसके बाद इसका निर्माण कार्य शुरू हो चुका है.

17525988
17525988

By

Published : Jan 19, 2023, 5:40 PM IST

नंगली पूना इब्राहिमपुर रोड का निर्माण शुरू

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. दरअसल, इब्राहिमपुर से नंगली पूना, जीटी करनाल रोड जाने वाली सड़क कई सालों से ही बदहाल स्थिति में पड़ी हुई थी. यहां हर वक्त जलभराव रहता था, इस कारण कई बार हादसे भी हो चुके थे. करीब 10 से 12 गांव और 25 कॉलोनियों को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य आखिरकार शुरू हो गया. ईटीवी भारत ने सड़क की जर्जर हालत को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.

बुराड़ी विधानसभा के वार्ड नंबर 7 कादीपुर में लोगों के लिए पिछले कई सालों से सबसे बड़ी समस्या इब्राहिमपुर नंगली पूना मुख्य मार्ग का जर्जर होना था. इसी रोड से तकरीबन 10 से 12 गांव और करीब 25 कालोनियों में रहने वाले हजारों लोग जुड़े हुए थे, लेकिन सड़क की बदहाली के कारण वे आवाजाही करना तक बंद कर चुके थे. यहां बड़े-बड़े गड्ढे की वजह से कई हादसे हुए और कई बार लोगों की जान तक बन आई. लोगों को कुशक गांव होते हुए जीटी करनाल रोड पर जाना पड़ता है, जो करीब 3 से 4 किलोमीटर लंबा रास्ता है.

सड़क की हालत ऐसी थी कि लोग इस मार्ग से गुजरना छोड़ चुके थे.

इब्राहिमपुर से नगरी तक जाने वाली सड़क करीब 5 किलोमीटर लंबी है. यहां लगभग पूरी रोड पर जलभराव की स्थिति है. टूटी हुई सड़क और बड़े-बड़े गड्ढे होने की वजह से लोग बेहद परेशान रहते थे. इस खबर को ईटीवी भारत ने कई बार प्रमुखता से प्रकाशित किया. कई बार इस सड़क को लेकर लोग आंदोलन भी किए, लेकिन इस दिशा में कोई ठोस प्रयास नहीं हुआ. अब ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिल रहा है और सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है. सड़क का निर्माण कार्य दिल्ली सरकार के अधीन आने वाले बाढ़ नियंत्रण विभाग के फंड और विधायक फंड से किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः 'पॉक्सो एक्ट' को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट ने जारी किया दिशा निर्देश

इस सड़क के टूटने की मुख्य वजह थी कि कॉलोनियों के पानी निकासी की कोई व्यवस्था का ना होना. इसको देखते हुए सड़क निर्माण से पहले अब दोनों किनारों पर नालियों के बनाने का काम हो रहा है. नाली बनाने के बाद सड़क बनाई जाएगी और कॉलोनियों के पानी को नालियों के जरिए बड़े नाले में मुख्य रोड पर मिला दिया जाएगा, जिससे इब्राहिमपुर रोड पर कालोनियों का पानी नहीं आ पाएगा. तभी मजबूती के साथ सड़क को बनाया जा सकेगा.

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में बदलेगा मौसम, बूंदाबांदी के साथ ओले पड़ने के आसार, जानें आज का तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details