दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कर्फ्यू पास को लेकर लोगों में जानकारी की कमी, डीसीपी ऑफिस में लगी भीड़ - दिल्ली पुलिस

दिल्ली में प्रवेश के लिए कर्फ्यू पास बनवाने को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में लोग कर्फ्यू पास बनवाने के लिए सुबह से डीसीपी दफ्तर पहुंचने लगे.

Lack of information about curfew pass in delhi
कर्फ्यू पास बनवाने DCP ऑफिस पहुंचे लोग

By

Published : Mar 24, 2020, 7:50 PM IST

नई दिल्ली: खाने पीने सहित आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों को दिल्ली में प्रवेश के लिए कर्फ्यू पास बनवाने को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति देखी जा रही है. ऐसे लोग कर्फ्यू पास बनवाने के लिए सुबह से डीसीपी दफ्तर पहुंचने लगे.

कर्फ्यू पास बनवाने DCP ऑफिस पहुंचे लोग

दिल्ली के करीबी राज्यों से खाने पीने की वस्तुएं सप्लाई करने वाले कर्फ्यू पास बनवाने के लिए भारी संख्या में लोग पुलिस थाने पहुंचे. जबकि पास दिल्ली की सीमाओं को पार करने वाले लोगों का ही बनाना तय हुआ है.

कर्फ्यू पास बनवाने के लिए लगी लंबी लाइन

राजधानी दिल्ली में लॉक डाउन के दूसरे दिन प्रशासन द्वारा सख्ती के आदेश दिए गए. इसके बाद केवल खाने-पीने की गाड़ियों को ही दिल्ली की सड़कों पर चलने की अनुमति दी जाएगी. जिसके चलते अब कर्फ्यू पास बनवाने के लिए भी डीसीपी ऑफिस में लोगों की भीड़ देखी गई.

कर्फ्यू पास खाने पीने जैसी आवश्यक सेवाओं से जुड़े उन लोगों के लिए है, जो दिल्ली की सीमा में प्रवेश करना चाहते हैं लेकिन बाहरी समयपुर बादली स्थित उत्तर जिला डीसीपी आफिस में कई ऐसे लोग भी मिले, जो दिल्ली के ही थे. हालांकि उनके आवेदन को जमा कर लिया गया है. लेकिन उन्हें पास जारी नहीं किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details