दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

शराब पीने से मना करने पर युवक की हत्या, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात - murder captured in CCTV

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में घर के बाहर खुलेआम शराब पीने का विरोध करने पर चाकू से गोदकर युवक की हत्या कर दी गई. जिसके बाद आरोपी फरार हो गए. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. वहीं स्थानीय विधायक ने इस मामले में पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं.

killed-for-refusing-to-drink-alcohol-in-jahangirpuri
एक व्यक्ति की चाकुओं से गोदकर हत्या

By

Published : Nov 16, 2020, 5:37 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी के जहांगीरपुरी इलाके में शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. घर के बाहर खड़े हुए कुछ लड़के शराब पी रहे थे, जिस पर राजेश नाम के युवक ने उनको शराब पीने से मना किया, तभी लड़कों ने चाकू से हमला कर दिया. जिससे राजेश की मौके पर ही मौत हो गई.

युवक की हत्या सीसीटीवी में कैद.

सीसीटीवी में कैद हुई घटना

सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि किस तरीके से कुछ लड़के जहांगीरपुरी इलाके के जी ब्लॉक में देर रात शराब पीते हुए हुड़दंग मचा रहे हैं. जिस घर के बाहर ये युवक शराब पी रहे थे, राजेश नाम के व्यक्ति का घर है, राजेश अपने घर से बाहर निकले और उन लड़कों को शराब पीने से मना किया. ऐसे में राजेश ने टेबल पर रखे हुए गिलास और बोतलें भी जमीन पर फेंक दिये.

इस बात से यह लड़के इस कदर आगबबूला हुए कि इन लड़कों ने राजेश पर चाकू से हमला कर दिया. सीसीटीवी फुटेज में भी राजेश खुद को बचाने के लिए भागता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन युवकों ने चाकू से कई वार किए, जिससे ज्यादा खून बहने की वजह से राजेश की मौत हो गई .

स्थानीय विधायक ने सुरक्षा व्यवस्था पर उठाए सवाल

राजेश पिछले कई सालों से जहांगीरपुरी क्या इसी मकान में रहते हैं और अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए घर के बाहर ही समोसे की रेडी लगाते हैं. गरीब परिवार में कमाने वाले अकेले राजेश थे, एक पत्नी दो बच्चे जो कि अब बेसहारा हो गए. सामाजिक तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाने का सिला राजेश को उसकी जान गवा कर देना पड़ा.

इस घटना के बाद स्थानीय विधायक पवन शर्मा भी मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने दिल्ली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और उन्होंने कहा कि अब हमले के बाद भी दिल्ली पुलिस का एक भी जवान आसपास दिखाई नहीं दे रहा है न ही इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी की गई है. साथ ही उन्होंने परिवार से मुलाकात कर हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details