नई दिल्ली: दिल्ली के कथित शराब घोटाले में पूछताछ के लिए ED के समन पर आम आदमी पार्टी के संयोजक और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कानूनी सलाह ले रहे हैं. पार्टी सूत्रों की मानें तो चौथी बार भी केजरीवाल समन के बदले लीगल टीम की सलाह के बाद अपना जवाब भेजेंगे. वह पूछताछ के लिए पेश होंगे या नहीं? इस संबंध में बुधवार को पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने स्पष्ट जवाब नहीं दिया.
CM केजरीवाल ने कहा कि कानून संगत जो होगा वह किया जाएगा. हालांकि, ED द्वारा भेजे गए चौथे समन से पहले ही केजरीवाल का 18, 19 और 20 दिसंबर का गोवा जाने का कार्यक्रम तय था. बता दें, इससे पहले शराब घोटाले में सीबीआई उनसे पूछताछ कर चुकी है. अब ED ने लगातार चौथी बार समन भेजकर उन्हें पूछताछ के लिए 18 जनवरी यानी गुरुवार को मुख्यालय बुलाया है. तीसरा समन तब भेजा था जब मुख्यमंत्री विपश्यना के लिए पंजाब गए थे.
यह भी पढ़ेंः हिजबुल मुजाहिद्दीन के संदिग्ध जावेद मट्टू को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया