दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

केजरीवाल ऐसे भस्मासुर हैं, जिन्होंने सबसे पहले अपने गुरु अन्ना जी को ही निपटा दिया: शिवराज सिंह चौहान - road show in krishna nagar assembly

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कृष्णा नगर विधानसभा में (road show in krishna nagar assembly) रोड शो के दौरान आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा.

शिवराज सिंह चौहान
शिवराज सिंह चौहान

By

Published : Dec 1, 2022, 10:54 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के रोड शो से पहले जनसभा को संबोधित करते हुए शिवराज सिंह चौहान ने केंद्र सरकार और दिल्ली नगर निगम के कार्यों की सराहना की और इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा. शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी काम करती है और अरविंद केजरीवाल झूठ की राजनीति करते हैं. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि झूठ बोले कौवा काटे केजरीवाल से डरियो, धोखा देकर निकल जाएंगे तुम देखते रहीयो. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी सिर्फ खोखला प्रचार करती है. कोई ऐसा सगा नहीं, जिसको केजरीवाल ने ठगा नहीं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ऐसे भस्मासुर हैं, जिन्होंने सबसे पहले अपने गुरु अन्ना जी का ही कबाड़ा कर दिया.

ये भी पढ़ें:आप के चुनावी अभियान में गायक मीका सिंह ने लोगों से की वोट करने की अपील

चौहान ने कहा कि केजरीवाल करप्शनवाल हो गए हैं. दिल्ली सरकार के भ्रष्टाचार लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली सरकार के मंत्री जेल में हैं और वहां मसाज करवा रहे हैं. दूसरे मंत्री भी मसाज करवा कर तैयार हैं और जेल जाने के लिए भी तैयार हैं. शिवराज ने कहा कि दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार अपनी बातों से बदलने वाली सरकार है. आज कुछ कहती है, कल कुछ और कहती है. कुछ समय पहले तक यह अयोध्या में श्री राम मंदिर बनने का विरोध करते रहे और जब वह बन गया तो अयोध्या यात्रा की बात करने लगे. दिल्ली की जनता इन बहरूपियों को भलिभांति पहचान चुकी है और अब इन्हें नकार देगी. भाजपा ने सुंदर दिल्ली बनाने का जो संकल्प किया है, वह बनाकर दिखाएगी.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details