नई दिल्ली: कपिल मिश्रा की ओर से किये गए ट्वीट को लेकर उन पर दर्ज की गई एफआईआर के बाद अब उनके चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने कपिल मिश्रा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो चुनाव आयोग के आदेश का पालन करेंगे और अगले 48 घंटे तक सभी मुद्दों पर चुप्पी साधे रहेंगे. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका संदेश जनता तक पहुंच गया है.
चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे तक रोक
हाल ही में कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होगा. उनके इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए थे.
इसके बाद आज राष्ट्रीय चुनाव आयोग की तरफ से कपिल मिश्रा पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है. कपिल मिश्रा का कहना है कि वो चुनाव आयोग का पूरा सम्मान करते हैं. उनके आदेश का वो पूरी तरीके से पालन करेंगे.