दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

48 घंटे चुप रहूंगा, उसके बाद दूंगा जवाब- कपिल मिश्रा - दिल्ली चुनाव 2020

कपिल मिश्रा पर राष्ट्रीय चुनाव आयोग की तरफ से 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली की सड़कों पर भले ही कोई बसों को आग लगाए या टुकड़े-टुकड़े गैंग को लेकर नेता चाटुकारिता करें, वो अपनी जुबान 48 घंटे तक नहीं खोलेंगे.

kapil mishra reaction on 48 hours ban
प्रचार बैन पर बोले कपिल मिश्रा

By

Published : Jan 25, 2020, 6:33 PM IST

नई दिल्ली: कपिल मिश्रा की ओर से किये गए ट्वीट को लेकर उन पर दर्ज की गई एफआईआर के बाद अब उनके चुनाव प्रचार पर 48 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है. इसे लेकर ईटीवी भारत ने कपिल मिश्रा से बातचीत की. उन्होंने कहा कि वो चुनाव आयोग के आदेश का पालन करेंगे और अगले 48 घंटे तक सभी मुद्दों पर चुप्पी साधे रहेंगे. लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उनका संदेश जनता तक पहुंच गया है.

चुनाव प्रचार बैन बोले कपिल मिश्रा

चुनाव प्रचार करने पर 48 घंटे तक रोक
हाल ही में कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट किया था. जिसमें उन्होंने लिखा था कि 8 फरवरी को दिल्ली की सड़कों पर भारत बनाम पाकिस्तान का मुकाबला होगा. उनके इस ट्वीट को लेकर चुनाव आयोग ने पुलिस को कपिल मिश्रा के खिलाफ एफआईआर करने के आदेश दिए थे.
इसके बाद आज राष्ट्रीय चुनाव आयोग की तरफ से कपिल मिश्रा पर 48 घंटे तक चुनाव प्रचार करने पर रोक लगा दी गई है. कपिल मिश्रा का कहना है कि वो चुनाव आयोग का पूरा सम्मान करते हैं. उनके आदेश का वो पूरी तरीके से पालन करेंगे.

'48 घंटे तक चुप रहूंगा, इसके बाद दूंगा जवाब'
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान कपिल मिश्रा ने कहा कि वो चुनाव आयोग के आदेशानुसार 48 घंटे तक चुप रहेंगे. दिल्ली की सड़कों पर भले ही कोई बसों को आग लगाए या टुकड़े-टुकड़े गैंग को लेकर नेता चाटुकारिता करें, वो अपनी जुबान 48 घंटे तक नहीं खोलेंगे. लेकिन इसके बाद वो जरूर ऐसे लोगों के खिलाफ बोलेंगे और उनकी पोल खोलेंगे.

'जनता की सोच, मैंने किया ट्वीट'
उन्होंने कहा कि उनकी ओर से किए गए ट्वीट को लेकर फिलहाल वो अभी कुछ नहीं कहना चाहते, क्योंकि वो चुनाव आयोग के आदेश से बंधे हुए हैं. लेकिन 48 घंटे के बाद जरूर अपनी बात सबके सामने रखेंगे.
कपिल मिश्रा ने कहा कि उन्होंने जो ट्वीट किया था वो जनता की भी सोच है. लेकिन उन्होंने केवल इसे जनता के बीच रखा. इसे लेकर आज दिल्ली में चर्चा हो रही है कि कैसे राजनीतिक पार्टी वोट बैंक के लिए टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details