दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कंझावला में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, 6 अरेस्ट - Delhi police encounter

कंझावला इलाके में स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम को ये जानकारी मिली कि इलाके में मोहित उर्फ टीचर और उसके साथी पहुंचने वाले हैं. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया. इसके बाद पुलिस ने 6 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

kanjhawala police
चली गोलियां

By

Published : May 25, 2020, 11:18 AM IST

नई दिल्ली: नॉर्थ दिल्ली के कंझावला इलाके में स्पेशल स्टाफ की टीम और बदमाशों के बीच में मुठभेड़ हुई है. इस मुठभेड़ में मोहित उर्फ चीचड़ के पैर में गोली लगी. जिसके बाद पुलिस ने मोहित सहित 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. मोहित को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. स्पेशल स्टाफ की टीम पूरे मामले की जांच में जुटी है.

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश घायल


पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़


दिल्ली की स्पेशल स्टाफ के इंस्पेक्टर ईश्वर सिंह की टीम को ये जानकारी मिली कि कंझावला इलाके में मोहित उर्फ टीचर और उसके साथी पहुंचने वाले हैं. पुलिस ने इन बदमाशों को पकड़ने के लिए ट्रैप बिछाया. जैसे ही इन लोगों को आते हुए पुलिस ने देखा तो रुकने के लिए कहा गया, लेकिन बदमाशों की तरफ से स्पेशल स्टाफ की टीम पर गोलियां चलाई गई. जिसमें पुलिस की टीम ने भी जवाबी फायरिंग की. कंझावला रोड के कराला चौक पर हुई. इसमें मोहित के पैर में गोली लगी है. स्पेशल स्टाफ की टीम ने मुठभेड़ में 6 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है.



कंझावला रोड पर दोनों तरफ से चली गोलियां

दरअसल मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से जवाबी फायरिंग की जा रही थी. इसी दौरान पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. जब मोहित उर्फ टीचर के पैर में गोली लगी और मोहित सहित 6 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने इनके पास से 2 कंट्री मेड पिस्टल और एक होंडा कार भी बरामद कर ली है. इन सभी की पुलिस को लंबे समय से तलाश थी और आखिरकार पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली. पुलिस लगातार इन लोगों से पूछताछ में जुटी हुई है.


फिलहाल पुलिस ने मोहित को इलाज के लिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया है और बाकी अन्य लोगों से स्पेशल स्टाफ की टीम पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे इस बात का खुलासा हो सके कि ये लोग और कितने मामलों में लिप्त हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details