दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Kanjhawala Hit and Run Case: 6 आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत

कंझावला हिट एंड रन केस के 6 मुख्य आरोपियों को सोमवार को रोहिणी कोर्ट में पेश किया गया. जहां से सबको 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इनकी पुलिस कस्टडी आज खत्म हो रही थी.

d
d

By

Published : Jan 9, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Jan 9, 2023, 6:23 PM IST

नई दिल्ली: कंझावला हिट एंड रन केस के 6 मुख्य आरोपियों को रोहिणी कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इससे पहले कोर्ट ने शुरुआती दौर में 3 दिन की पुलिस कस्टडी और फिर 4 दिन की पुलिस कस्टडी पर आरोपियों को भेजा गया था. पुलिस की पूछताछ अब पूरी हो गई है और आरोपियों ने अपना जुर्म भी कबूला, जिसको देखते हुए आज रोहिणी कोर्ट ने सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

कोर्ट ने सुनवाई के दौरान यह देखा कि पुलिस की पूछताछ लगभग पूरी हो चुकी है क्योंकि जब आरोपियों को पहली बार गिरफ्तार किया गया तो सबसे पहले पेश करने पर कोर्ट ने आरोपियों को 3 दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा था. सीमा खत्म होने के बाद पुलिस ने 7 दिन की पुलिस कस्टडी की मांग की. जिस पर कोर्ट ने 4 दिन की पुलिस कस्टडी पर आरोपियों को भेजा और इसमें पुलिस ने कई अहम पूछताछ की.

कल यानी रविवार को सभी आरोपियों ने अपने गुनाह को कबूल कर लिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने इस बात को स्वीकार किया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी कि एक्सीडेंट के बाद अंजलि गाड़ी के नीचे फंस गई थी. बावजूद इसके ना तो आरोपियों ने गाड़ी रोकी, बल्कि कई किलोमीटर तक उसको गाड़ी के नीचे घसीटते ही रहे. हादसे के बाद कई बार कार का यू टर्न लिया, क्योंकि वे बहुत डर गए थे.

वहीं, मृतक अंजलि की सहेली निधि को लेकर भी रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. अब यह बात सामने आई है कि उसने तीन महीने पहले 16 लाख रुपये में एक मकान खरीदा था. इससे पहले यह बात भी सामने आई थी कि वह 2020 में आगरा में ड्रग्स बेचने के आरोप में जेल जा चुकी है. वहीं वह लगातार अपने बयान भी बदल रही है.

फिलहाल इस मामले में पुलिस की जांच लगातार जारी है और पकड़े गए सभी आरोपियों में से एक आरोपी को 20 हजार के मुचलके पर जमानत दी गई. वहीं दूसरी तरफ छह आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया.

ये भी पढ़ें:दिल्ली कंझावला केस में आरोपियों ने कबूला गुनाह, कहा- पता था नीचे अंजलि फंसी है

Last Updated : Jan 9, 2023, 6:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details