नई दिल्ली:अलीपुर थाना इलाके के हमीदपुर गांव में चोरी की वारदातें लगातार बढ़ रही है. लेकिन चोरी की घटनाएं सीसीटीवी कैमरे में कैद होने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. अभी तक कोई आरोपी नहीं पकड़ा गया है, जो कानून के प्रति लोगों में अविश्वास पैदा कर रहा है और लोग खौफ का माहौल में रातों को जाग कर पहरा दे रहे हैं.
हमीदपुर गांव में बढ़ रहीं चोरी की वारदातें फुटेज आने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
अलीपुर थाना एरिया के हम्मीदपुर गांव में CCTV फुटेज के बाद भी चोर पुलिस की पकड़ से बाहर हैं. हम्मीदपुर गांव में इसी मार्च के महीने में भी दो बार अभी तक दस्तक दे चुके हैं. चोरी की लगातार बढ़ती घटनाओं से गांव के लोग दहशत में है कि किसी भी वक्त चोर उनके घर दुकान या गाड़ी पर हाथ साफ कर सकते हैं.
चोरी करते हुए यहां चोरों की सीसीटीवी फुटेज भी आ चुकी है, उसके बावजूद भी पुलिस इन चोरों को अभी तक नहीं पकड़ पाई है.
यह भी पढ़ें:'अगर तिरंगा दिल्ली में नहीं तो क्या इस्लामाबाद में फहरेगा', विधानसभा में बोले केजरीवाल
विरोध करने पर मारपीट और हमला करने का भी है डर
यहां गांव के लोगों में दूसरा डर भी बना हुआ है क्योंकि चोर एक दो नहीं बल्कि 5 या इससे ज्यादा की संख्या में आते हैं. गांव के लोगों का कहना है कि इतनी बड़ी संख्या में चोरों का जो झुंड आता है उनके पास में हथियार भी हो सकते हैं. इसलिए यदि एक या दो इंसान इन चोरों का सामना करेंगे तो सामना करने वालो के लिए ये जानलेवा भी हो सकता है.
CCTV फुटेज के बाद पुलिस से उम्मीद
पिछले दिनों यहां कपड़े और परचून की दुकान में भी चोरी हो चुकी है और उस दौरान की चोरों की CCTV फुटेज भी सामने आई है. अब गांव के लोगों को इंतजार है कि पुलिस मुस्तैदी दिखाते हुए उन चोरों तक पहुंचेगी और गांव में इस तरह से चोरों का आतंक भी दूर होगा.