नई दिल्ली/गाजियाबादः भगवान शिव का प्रिय महीना सावन इस बार कुछ खास होगा. इस वर्ष इसमें 59 दिन होंगे, यानी यह अंग्रेजी कैलेंडर से एक नहीं, बल्कि दो महीने का होने जा रहा है. अभी तक चार या पांच सोमवार ही होते थे, जिस दिन शिव भक्त उपवास रखकर व्रत करते थे, मगर इस बार सावन में 8 सोमवार होंगे. सनातन धर्म में सावन महीने का विशेष महत्व बताया गया है. महादेव को समर्पित इस पूरे महीने में धर्म-कर्म के कार्य किए जाते हैं. इसको लेकर शिव भक्तों में उत्साह है. साथ ही शिव मंदिरों में तैयारियां शुरू हो गई हैं.
दिल्ली के चांदनी चौक स्थित प्राचीन श्री गौरी शंकर मंदिर के मैनेजर तेज प्रकाश ने सावन को लेकर मंदिर की तैयारियों पर चर्चा की. उन्होंने बताया कि हिन्दू कैलेंडर के अनुसार इस बार अधिक मास पड़ रहा है. इसका अर्थ हुआ कि इस बार साल में 12 नहीं, बल्कि 13 महीने होंगे. एक अधिक मास सावन का है. ऐसे में बाबा भोलेनाथ की कृपा पाने का अवसर भक्तों को अधिक मिल जाएगा. 19 साल बाद 10 जुलाई से 16 अगस्त 2023 तक सावन का पवित्र महीना होगा. इसके पहले 2004 में ऐसा संयोग पड़ा था.
इस तारीख से शुरू होगा सावनःश्री गौरी शंकर मंदिर के मैनेजर तेजप्रकाश ने बताया कि इस वर्ष सावन 4 जुलाई से शुरू होगा, जो 31 अगस्त तक रहेगा. सावन का पहला सोमवार 10 जुलाई 2023 को पड़ रहा है. इसके साथ ही आठवां और अंतिम सोमवार 28 अगस्त को पड़ेगा.
सावन सोमवार 2023 की तिथियां
- पहला सोमवार- 10 जुलाई
- दूसरा सोमवार -17 जुलाई
- तीसरा सोमवार - 24 जुलाई
- चौथा सोमवार - 31 जुलाई
- पांचवां सोमवार -07 अगस्त
- छठा सोमवार - 14 अगस्त
- सातवां सोमवार- 21 अगस्त
- आठवां सोमवार- 28 अगस्त
तेज प्रकाश ने बताया कि अधिक मास के कारण इस साल सावन के बाद के सारे पर्व-त्योहार भी सामान्य से कुछ दिन बाद पड़ेंगे. जैसे रक्षाबंधन 31 अगस्त को पड़ेगा, जबकि आमतौर पर यह 10 से 15 अगस्त के आसपास पड़ता है. इसके अलावा सावन महीना मणिकांचन योग में शुरू होगा, जिसे बेहद शुभ माना गया है. सावन के महीने के दौरान रोजाना शिवलिंग पर जलाभिषेक करना भोलेनाथ की अपार कृपा दिलाता है. इस पवित्र माह में भोलेनाथ पर चढ़ाया गया एक लोटा जल से भगवान प्रसन्न होते हैं और भक्त की मनोकामना पूरी करते हैं.
सावन में सोमवार का महत्वःमाना जाता है इस माह में भगवान शिव संपूर्ण सृष्टि का संचार करते हैं. तेज प्रकाश के अनुसार सावन मास में भोलेनाथ अपने भक्तों की प्रार्थना को सरलता से सुन लेते हैं. इसके साथ ही सावन के दौरान कांवड़ यात्राका विशेष महत्व है. सावन के महीने में कांवड़ियां उछलते कूदते कांवड़ यात्रा करते हैं. कांवड़ियों के इस व्यवहार को भोलेनाथ और मां गंगा से जोड़ कर देखा जाता है.