नई दिल्ली: दिल्ली हाई कोर्ट ने बुराड़ी विधानसभा के संगम विहार और झरोदा में रहने वाले लोगों के घरों पर 20 नवंबर से शुरू होने वाली डिमोलिशन की कार्रवाई पर फिलहाल रोक (स्टे) लगा दिया है. आगे की सुनवाई के बाद कोर्ट यह तय करेगा कि मामले में क्या कार्रवाई करनी है.
राजधानी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के संगम विहार और झरोदा में रहने वाले करीब 800 घरों पर डिमोलिशन की तलवार लटक रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि दीपावली से दो दिन पहले उनको नोटिस मिला कि 19 तारीख तक अपने मकान को खाली कर दें.
20 तारीख से डिमोलिशन के कार्रवाई शुरू की जाएगी. हाई कोर्ट के आदेश पर लैंड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट की तरफ से एमसीडी ने यह नोटिस चस्पा किया गया था. जिसके बाद से लोग घबराए हुए थे. नोटिस मिलने से नाराज लोगों ने दो दिन पहले हाईवे पर जाम लगाते हुए प्रदर्शन किया था.