दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ MCD नेता सदन का दिल्ली सरकार पर निशाना, बोले- सरकार करती है सिर्फ राजनीति

दिल्ली सरकार और नगर निगम के बीच फंड को लेकर हमेशा तनातनी बनी रहती है. वहीं नॉर्थ एमसीडी के ग्रुप डी के कर्मचारियों को 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. इसको लेकर दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए नॉर्थ एमसीडी में नेता सदन योगेश वर्मा ने कहा कि दिल्ली सरकार काम नहीं सिर्फ राजनीति करना चाहती है.

By

Published : Sep 1, 2020, 1:43 PM IST

house leader of north mcd yogesh verma targeted delhi govt over problem of funding in mcd
नेता सदन योगेश वर्मा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम (North MCD) के ग्रुप डी के कर्मचारियों को पिछले 4 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसे लेकर निगम में राजनीति तेज हो गई है. वहीं आम आदमी पार्टी के दोनों बड़े नेता सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक लगातार निगम प्रशासन के ऊपर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. इसी बीच इस पूरे मुद्दे के ऊपर ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान नेता सदन योगेश वर्मा ने स्पष्ट तौर पर कहा कि दिल्ली सरकार सिर्फ और सिर्फ राजनीति करना जानती है काम करना नहीं.

नेता सदन योगेश वर्मा ने दिल्ली सरकार पर साधा निशाना

उन्होंने दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार दिल्ली के अंदर अपनी सभी जिम्मेदारियां निभाने में पूरी तरह से विफल रही है. चाहे वह जलभराव की समस्या हो, सड़कों के हालात हो या फिर पीने का स्वच्छ जल जनता को मुहैया कराना. आम आदमी पार्टी की मंशा बस किसी तरीके से निगम पर कब्जा करने की है. इसके लिए उन्होंने पहले भी प्रयास किया था. लेकिन जनता ने मुंह तोड़ जवाब दिया था और आगे आने वाले समय में भी निगम चुनाव में जनता आपको जवाब देंगी.

फंड को लेकर साधा निशाना

योगेश वर्मा ने आगे बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार निगम के हक का फंड रोक कर बैठी है. जिसकी वजह से निगम अपने कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं दे पा रहा है और 4 महीने का वेतन कर्मचारियों का पेंडिंग है. दिल्ली सरकार सिर्फ और सिर्फ निगम की छवि खराब करने के लिए निगम के हक का फंड रोककर बैठी है. निगम कर्मचारी जानते हैं कि जैसे ही दिल्ली सरकार की तरफ से निगम को फंड मिलता है. उसके 24 घंटे के अंदर ही निगम कर्मचारियों का वेतन हर बार जारी कर देती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details