दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सर्दी में दिल्ली के रैन बसेरों के जमीनी हकीकत का हाल, पढ़ें ग्राउंड रिपोर्ट - lack of bed and blanket in delhis night shelter

Living Conditions At Night Shelters In Delhi: दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित रैन बसेरे पर ETV भारत की रियलिटी चेक में बदइंतजामी नजर आई. रैन बसेरे में बेड और कंबल की कमी थी वहीं शौचालय की स्थिति भी खराब थी पढ़िए रिपोर्ट.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 18, 2023, 8:57 AM IST

Updated : Dec 18, 2023, 9:23 AM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में सर्दी का मौसम अब असर दिखाने लगा है. रात के वक्त शीत लहर चलने लगी है, लेकिन शहर में रैन व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रहा. दिल्ली के सुल्तानपुरी में बने रैन बसेरे में पुरुषों को दी जाने वाली सुविधाओं में सोने के लिए बिस्तर की समस्या बनी हुई है. यहां नीचे फर्श पर ही लोग दरी बिछाकर सोने को मजबूर हैं. हालांकि इस बाबत केयर टेकर का कहना है कि अधिकारियों को सूचना दी गई है, जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा.

शिकायतों को कोई सुनने वाला नहीं:रैन बसेरों की वर्तमान स्थिति और सरकार के दावों की हकीकत जानने के लिए ETV भारत की टीम ने ग्राउंड पर उतरकर पड़ताल की जहां बाहरी दिल्ली के सुल्तानपुरी स्थित एक रैन बसेरे पर लोगों ने बताया कि यहां के हालात सही नहीं है खाने-पीने, दवा जैसी आवश्यक चीजें तो हैं. लेकिन सफाई के लिए सरकार का कोई कर्मचारी नहीं आता. रैन बसेरे में मौजूद दिलीप कुमार ने बताया कि यहां सोने के लिए बेड और कंबल कि व्यवस्था सही नहीं है, ठंड में जमीन पर सोना पड़ता है. वहीं महिलाओं को रैन बसेरे में सभी सुविधाएं मिल रही है.

रैन बसेरे में रहने वाले कल्याण सिंह का कहना है कि इस रैन बसेरे में कई लोग रहते हैं जिन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कल्याण ने कहा कि गंदगी यहां की सबसे बड़ी समस्या बन चुकी है जिसके कारण यहां के लोग अनेकों बीमारियों से संक्रमित हो रहे हैं. हालांकि इस बाबत जब यहां के केयर टेकर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यहां पुरुषों के लिए सोने की समस्या बनी हुई है, लेकिन इस संबध में उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है. जल्द ही इसका समाधान कर दिया जाएगा. अब देखना होगा कि बदहाली में पड़े इन रैन बसेरों की सरकार की तरफ से कब सुध ली जाती है.

Last Updated : Dec 18, 2023, 9:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details