नई दिल्ली:दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकालने की अनुमति दिल्ली पुलिस ने खारिज कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद गुरुवार को हिंदू संगठन शोभायात्रा निकालने के लिए एकत्रित हुए. इस मौके पर हिंदू संगठन के एक पदाधिकारी ने कहा कि वह कानून का सम्मान करते हैं. पुलिसकर्मी उन्हें, जहां तक की परमिशन देंगे, वे सिर्फ वहीं तक शोभायात्रा निकालेंगे. इसके बाद कड़ी सुरक्षा में शोभायात्रा निकाली गई.
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस जहां शोभायात्रा को रोक देगी, वहीं से शोभायात्रा वापस चली जाएगी. पिछले साल हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शोभायात्रा के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में सांप्रदायिक दंगे हुए थे. इसी को लेकर पुलिस ने इस बार अधिक सतर्कता दिखाई. इससे पहले कानून व्यवस्था का हवाला देते हुए पुलिस ने हिंदू संगठनों की यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी थी. इसके बावजूद हिंदू संगठन एकजुट होकर शोभायात्रा निकालने की बात पर अड़े हुए थे.