नई दिल्ली :जितेंद्र मान उर्फ गोगी का पोस्टमार्टम अंबेडकर अस्पताल में चल रहा है, जिसके बाद उसे अंतिम संस्कार के लिये अलीपुर श्मशान घाट लाया जायेगा. इसके मद्देनजर अलीपुर श्मशान घाट के बाहर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है.
अंबेडकर अस्पताल के बाहर कड़ी सुरक्षा गोगी बाहरी उत्तरी जिले के अलीपुर गांव का रहने वाला था. जितेंद्र उर्फ गोगी का अंतिम संस्कार गांव के ही श्मशान घाट में किया जाएगा. उससे पहले श्मशान घाट को भी छावनी में तब्दील कर दिया है. गांव में जो रास्ते सड़क से गोगी के घर तक गुजरते हैं, सभी रास्तों पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. कहीं न कहीं दिल्ली पुलिस यहां भी सुरक्षा की दृष्टि से काफी पुख्ता इंतजाम कर रही है. अलीपुर में भारी पुलिस बल तैनात Rohini Court shootout: दिल्ली की अदालतों में एक हफ्ते के अंदर बढ़ाई जाएगी सुरक्षा
फिलहाल जितेंद्र मान उर्फ गोगी के शव का पोस्टमार्टम रोहिणी के अंबेडकर अस्पताल और बाकी दोनों बदमाशों के शव का पोस्टमार्टम जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में किया जा रहा है और दोनों ही अस्पताल में भारी मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को जैसे ही परिजनों को सौंपा जाएगा. उसके बाद भारी पुलिस बल के साथ अलीपुर श्मशान घाट में उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा.
Rohini Court shootout: मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गैंगस्टर गोगी और अन्य दो बदमाशों का पोस्टमार्टम
बता दें कि शुक्रवार को रोहिणी कोर्ट में पेशी के दौरान दो हमलावरों ने गैंगस्टर गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी. उसके बाद पुलिस ने हमलावरों को भी मार गिराया था.