नई दिल्ली : दिल्ली के बाहरी रिंग रोड (delhis outer ring road) पर मुकरबा चौक से वजीराबाद के बीच दिल्ली सरकार ने 4 फुट ओवरब्रिज बनाए हैं. सभी फुटओवर ब्रिज उच्च तकनीक से बनाए गए हैं और लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए लिफ्ट भी लगाई गई है. यहां लिफ्ट सालों से खराब पड़ी है, फुटओवर ब्रिज पर आने जाने वाले लोग विकलांग, बुजुर्ग बच्चे व महिलाएं सभी सीढ़ियों से चढ़कर ही सड़क पार करने को मजबूर हैं.
देखरेख के लिए नहीं है कोई चौकीदार :बाहरी रिंगरोड पर फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करने वाले लोगों ने बताया कि सालों पहले करोड़ों रुपये की लागत से ये फुटओवर ब्रिज बनाए गए थे. लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाई गई थी, लेकिन लिफ्ट पर ताला लगा हुआ है. लिफ्ट की बिजली की वायरिंग भी असामाजिक तत्व उखाड़कर ले गए. लिफ्ट की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने कोई चौकीदार नहीं रखा, जिसकी वजह से लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा था और अब मजबूरन संबंधित विभाग ताला लगाकर लिफ्ट बंद कर है.
ये भी पढ़ें :-कोहरे में हादसे से कैसे बचें?? जानिए डीसीपी ट्रैफिक नोएडा से