दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर करोड़ों रुपये की लागत से बने फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट हो रहे खराब, नहीं हो रहा रखरखाव - दिल्ली के बाहरी रिंग रोड

उत्तरी दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर मुकरबा चौक से वजीराबाद के बीच चार फुट ओवरब्रिज हैं और उनके साथ लिफ्ट( foot over bridge and lift) भी हैं. करोड़ों की लागत से बने (built at a cost of crores) इन ओवरब्रिज की सीढ़ियां रखरखाव के अभाव में खराब हो रही हैं. इनमें लगे लिफ्ट में तालाबंद है और असामाजिक तत्व इनकी वायरिंग भी उखाड़कर ले गए हैं.

दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर करोड़ों रुपये की लागत से बने फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट हो रहे खराब
दिल्ली के बाहरी रिंग रोड पर करोड़ों रुपये की लागत से बने फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट हो रहे खराब

By

Published : Dec 20, 2022, 8:47 PM IST

करोड़ों रुपये की लागत से बने फुटओवर ब्रिज और लिफ्ट हो रहे खराब

नई दिल्ली : दिल्ली के बाहरी रिंग रोड (delhis outer ring road) पर मुकरबा चौक से वजीराबाद के बीच दिल्ली सरकार ने 4 फुट ओवरब्रिज बनाए हैं. सभी फुटओवर ब्रिज उच्च तकनीक से बनाए गए हैं और लोगों की सुविधा का ध्यान रखते हुए लिफ्ट भी लगाई गई है. यहां लिफ्ट सालों से खराब पड़ी है, फुटओवर ब्रिज पर आने जाने वाले लोग विकलांग, बुजुर्ग बच्चे व महिलाएं सभी सीढ़ियों से चढ़कर ही सड़क पार करने को मजबूर हैं.

देखरेख के लिए नहीं है कोई चौकीदार :बाहरी रिंगरोड पर फुटओवर ब्रिज का प्रयोग करने वाले लोगों ने बताया कि सालों पहले करोड़ों रुपये की लागत से ये फुटओवर ब्रिज बनाए गए थे. लोगों की सुविधा के लिए लिफ्ट भी लगाई गई थी, लेकिन लिफ्ट पर ताला लगा हुआ है. लिफ्ट की बिजली की वायरिंग भी असामाजिक तत्व उखाड़कर ले गए. लिफ्ट की सुरक्षा के लिए दिल्ली सरकार ने कोई चौकीदार नहीं रखा, जिसकी वजह से लिफ्ट का मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा था और अब मजबूरन संबंधित विभाग ताला लगाकर लिफ्ट बंद कर है.

ये भी पढ़ें :-कोहरे में हादसे से कैसे बचें?? जानिए डीसीपी ट्रैफिक नोएडा से


विकलांगों को हो रही परेशानी :फुटओवर ब्रिज से उतरकर विकलांग लड़की ने बताया कि वह वजीराबाद इलाके में रहती है, सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी होती है. लिफ्ट चालू होती तो लोग उसका प्रयोग करते, लेकिन सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है. महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे और बीमार लोग भी इसी तरह सीढ़ियों से चढ़कर सड़क पार करने को मजबूर हैं. मेंटेनेंस न होने के चलते लिफ्ट के अलावा सीढ़ियां भी टूटने लगी हैं और गंदगी का अंबार लगा हुआ है.

सभी का हाल एक जैसा :लोगों ने बताया कि यह हालात केवल इस फुटओवर ब्रिज की नहीं है, बल्कि बाहरी रिंग रोड पर मुकरबा चौक से वजीराबाद के बीच बने सभी फुट ओवरब्रिज के हैं. उनकी सुरक्षा के लिए कोई चौकीदार नहीं है ओर लिफ्ट खराब पड़ी है. असामाजिक तत्वों का बोलबाला है, लिफ्ट को नुकसान भी पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें :-6 जनवरी को सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन पर आरोप तय करेगा पटियाला हाउस कोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details