नई दिल्ली:केंद्र सरकार के जरिए पारित तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन को आज 54वां दिन हो गया है. ऐसे में इस आंदोलन में कई ऐसे मुद्दे सामने आए जो खबरों का केंद्र बनें. ऐसा ही मामला दिल्ली के सिंघु बॉर्डर से सामने आया है. जहां पर आज किसान महिला दिवस मनाया गया. इस दौरान सभी महिलाओं ने एक दूसरे का स्वागत किया. महिलाओं ने भी कहा कि जब तक बिल नहीं होगा वापस यहां से हटने को नहीं है तैयार.
दिल्ली: सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने मनाया किसान महिला दिवस - किसान आंदोलन किसान महिला दिवस
दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में आज किसान महिला दिवस मनाया गया. इस दौरान महिलाओं का हौसला बढ़ा और साथ ही महिलाओं ने एक-दूसरे का स्वागत भी किया. इस दौरान महिलाओं ने कहा कि जब तक बिल नहीं होगा वापस यहां से हटने को नहीं है तैयार.
सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने बनाया किसान महिला दिवस
ये भी पढ़ें:-टिकरी बॉर्डरः अनशन पर बैठीं 20 महिलाएं
आज के दिन महिलाएं पहले से भी ज्यादा उत्साहित दिखाई दी और महिलाओं का मनोबल देखकर अब किसानों के इस आंदोलन में और भी ज्यादा मजबूती आई है क्योंकि महिलाओं का हौसला आज के दिन सम्मान पाकर और भी ज्यादा बढ़ गया. भारत का इतिहास भी इस बात का गवाह देता है कि जब भी महिलाओं ने कोई भी काम करने की ठानी है, तो उसे पूरा भी किया हैं. कुछ इसी तरीके के दावे सिंघु बॉर्डर पर आई हुई महिलाएं भी कर रही हैं.