दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिवाली के बाद प्रदूषण का लोगों के स्वास्थ्य पर क्या पड़ा असर, हाेगी जांच

दीपावली के दौरान बढ़ते हुए प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया. रिसर्च टीम दिल्ली में दीपावली से पहले और बाद में लोगों के स्वास्थ्य में किस तरीके के बदलाव है इस पर ध्यान दे रही है.

चेकअप कैंप
चेकअप कैंप

By

Published : Nov 4, 2021, 4:39 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में पार्षद कार्यालय में दीपावली हेल्थ मेला नाम से हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया. मौलाना आजाद हॉस्पिटल की रिसर्च टीम ने लोगों के स्वास्थ्य की जांच की. वह रिसर्च कर रही है कि दीपावली से पहले और दीपावली के बाद प्रदूषण का लोगों पर क्या असर पड़ रहा है.

कैंप में ब्लड टेस्ट, लंग फंक्शन जैसे कई टेस्ट निःशुल्क किए जा रहे हैं. बता दें बुधवार काे छोटी दिवाली के अवसर पर करीब 100 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया. पार्षद अजय शर्मा का कहना है कि इस कैंप में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज और एलएनजेपी के डॉक्टर आए हैं. लोगों का टेस्ट किया गया. यह कैंप दिवाली के बाद लगाया जाएगा.

हेल्थ चेकअप कैंप

पढ़ेंःत्योहारों पर राजधानी में विशेष स्वच्छता अभियान, तीनों निगमों ने जारी किए निर्देश

पढ़ेंःदिवाली मनाने की खुशी में काेराेना प्राेटाेकॉल काे भूले लाेग

उन्होंने कहा कि अगर किसी मरीज को कोई बड़ी बीमारी निकल आती है तो उनका इलाज इनके द्वारा ही अस्पताल में किया जाएगा. इस तरीके के हेल्थ चेक अप कैंप द्वारा लोगों को अपने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियां भी मिलेंगी और दिल्ली में प्रदूषण के कारण लोगों के स्वास्थ्य में कितना असर पड़ रहा है इसकी रिसर्च की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details