दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोरोना इफैक्ट: आजादपुर मंडी में व्यापारी परेशान, कई किलो सब्जियां बर्बाद - azadpur mandi

एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी माने जाने वाली दिल्ली की आजादपुर मंडी की हालत लॉकडाउन के कारण बदहाल है. ऐसे में विक्रेताओं के लिए परेशानियां बढ़ती जा रही है.

due to lockdown thousands of kilogram vegetables destructed at azadpur mandi in delhi
आजाद पुर मंडी के खराब हालातों से व्यापारी परेशा

By

Published : Apr 1, 2020, 4:44 PM IST

नई दिल्ली:कोरोना के प्रकोप को देखकर सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया है. लेकिन केंद्र और दिल्ली सरकार के बीच में सामंजस्य ना होने की वजह से एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी माने जाने वाली आजादपुर मंडी की हालत काफी खराब है.

आजाद पुर मंडी के खराब हालातों से व्यापारी परेशा

हजारों किलो की सब्जियां हुई खराब

लॉकडाउन के कारण मंडी में जहां हजारों किलो की सब्जियां सड़ने की कगार पर पहुंच चुकी हैं. वही सफाई व्यवस्था नहीं होने के चलते कोरोबारी परेशान हैं. मंड़ी कारोबारियों का कहना है कि कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते केंद्र और दिल्ली सरकार में मंत्री से लेकर मंडी अध्यक्ष तक डरे और सहमे हुए हैं और मंड़ी के प्रति लापरवाह नजर आ रहे है.

खरीदार न होने के कारण परेशान विक्रेता

मंडी सदस्य अनिल मल्हौत्रा ने मंडी से वीडियो साझा कर बताया कि शिमला मिर्च, भिंडी, तोरई आदि सब्जियां खरीदार नहीं होने के चलते खराब हो रही है. उन्होने पुलिस प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घड़ी में भी पुलिसकर्मी मंडी आने वाले खाली वाहन चालकों ओर ग्राहकों को परेशान कर रहे हैं. उन्हें मंड़ी नहीं आने दिया जा रहा है. जिसके कारण किसान और कारोबारी का माल खराब हो रहा हैं.

मंडी में है पर्याप्त सब्जियां

दिल्ली एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड सदस्य राम बरन ने बताया कि मंड़ी में पर्याप्त मात्रा में आलू-प्याज है. उन्होंने बताया कि शनिवार को 400 किलो आलू आया था. जबकि प्याज की मंगलवार को भी 150 किलो आया था.

सफाई न होने के कारण बदहाल मंडी

वहीं इन दिनों आजादपुर मंडी की सबसे बड़ी समस्या साफ-सफाई है. बताया गया कि अधिकतर सफाई कर्मी हरियाणा से आते हैं और कर्मचारी ठेके पर कार्य करते हैं. बाॅर्डर सील होने के कारण सफाई कर्मी मंड़ी आने में असमर्थ हैं. जिसके कारण सफाई व्यवस्था बदहाल है.

सब्जियों को कॉलोनियों में बेचा जाए

आपको बता दें कि इन दिनों काॅलोनी, गांव और खुदरा बाजारों में सब्जियां लॉकडाउन के चलते मंहगे दामों पर बेची जा रही हैं. ऐसे में व्यापारियों ने सरकार को सुझाव दिया है कि मंडियों से छोटी-छोटी गाड़ियों में सब्जियों को भरकर कॉलोनियों और आरडब्ल्यूए में ले जाकर बेचा जाए जिससे सब्जियां बर्बाद भी ना हो और गरीब किसान का नुकसान भी ना हो.

कुल मिलाकर देखा जाए तो जहां एक तरफ खुदरा बाजारों के अंदर सब्जियों को ऊंचे दामों पर बेचा जा रहा है. वहीं आजादपुर मंडी के अंदर सब्जियों का कोई भी खरीददार पिछले 2 दिन से नहीं है. जिसके चलते मंडी के अंदर व्यापारी काफी ज्यादा परेशान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details