नई दिल्ली: दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो योगेश सिंह (Delhi University Vice Chancellor Prof Yogesh Singh) ने कहा कि लोकतंत्र को सशक्त बनाने में मीडिया का बड़ा योगदान है. प्रो. योगेश सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म द्वारा आयोजित सेमिनार में बोल रहे थे. गौरतलब है कि दिल्ली विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह के आयोजनों की कड़ी में वरिष्ठ पत्रकार के. आर. मलकानी के जन्म दिवस शताब्दी समारोह के अवसर पर बुधवार को “मीडिया एंड अकाउंटेबिल्टी” विषय पर इस सेमिनार का आयोजन किया गया था.
सेमिनार के दौरान कुलपति ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि इस सेमिनार के माध्यम से पत्रकारिता के विद्यार्थियों को वरिष्ठ पत्रकार के. आर. मलकानी के बारे में गहनता से जानने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा कि मलकानी ऐसे पत्रकार थे जो एक साथ हिन्दी और अंग्रेजी समाचार पत्रों के संपादक रहे. मीडिया के विद्यार्थियों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए. प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि आज के दौर में भी प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया की अकाउंटेबिल्टी बहुत है, लेकिन सोशल मीडिया में अकाउंटेबिल्टी की कमी नजर आती है. उन्होंने कहा कि समय के साथ धीरे-धीरे यह भी स्ट्रीम लाइन हो जाएगी. अगर ऐसा नहीं हुआ तो ऐसी चीजें बहुत दिनों तक नहीं चला करती.
कुलपति ने कहा कि पत्रकार किसी से घबराते नहीं हैं, लेकिन वह भी देश के लोगों से घबराते हैं. पत्रकार देश के प्रति जवाबदेह हैं. वह खुद की क्रेडिबिल्टी से घबराते हैं. लोकतंत्र में बहुत से सिस्टम कमजोर हुए हैं, लेकिन पत्रकारिता कमजोर नहीं हुई है. पत्रकारिता का काम लोगों की चेतना को जगाए रखना है. उन्होंने मीडिया के विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे निर्भीक और सच्चे पत्रकार बनें. यह समाज सेवा का काम है और बहुत ही अच्छा काम है.