दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

DU: SOL के छात्रों को जल्द मिलेंगी नए सिलेबस की किताबें

एसओएल में नए सेमेस्टर सिस्टम के लागू होने पर ईटीवी भारत की टीम ने साउथ केंपस के डिप्टी डायरेक्टर तपन मिश्रा से की खास बातचीत.

SOL etv bharat

By

Published : Sep 10, 2019, 8:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (SOL) में नए सेमेस्टर सिस्टम लागू होने के बाद नए सिलेबस के अंतर्गत छात्रों की पढ़ाई होगी. इस प्रक्रिया में छात्रों के साल में दो बार एग्जाम होंगे.

प्रो. तपन मिश्रा से खास बातचीत

लेकिन छात्रों को अभी तक नए सिलेबस की किताबे नहीं मिली हैं. छात्रों को SOL की तरफ से पुरानी सिलेबस की किताबें ही दी जा रही हैं.

अंडर ग्रेजुएट की किताबें चार यूनिट में
प्रोफेसर तपन मिश्रा ने कहा कि 1 सितंबर से कक्षाएं शुरू हो चुकी है और अंडर ग्रेजुएट की किताबें चार यूनिट में होती है. यूनिट छपने के लिए दिए जा चुके हैं और जैसे-जैसे यूनिट्स तैयार होकर आएंगे हम वैसे-वैसे छात्रों को किताबें देना शुरू कर देंगे.

सितंबर के अंत से मिलेंगी नई किताबें
प्रोफेसर का कहना है कि SOL में लाखों की तादाद में छात्र दाखिला लेते हैं और किताबें भी लाखों की संख्या में छपती है. जिसके लिए समय चाहिए होता है और इसीलिए किताबों के छपने में समय लग रहा है लेकिन सितंबर के अंत तक पहला यूनिट आ जाएगा और छात्रों में वह बांट दिया जाएगा.

शनिवार-रविवार के दिन PCP क्लासेस
वहीं क्लासेस को लेकर उन्होंने कहा कि कक्षाएं लगना शुरू हो चुकी है और साउथ कैंपस में छात्रों की 2 दिन कक्षाएं लग रही है. शनिवार और रविवार दोनों दिन छात्रों को कक्षाएं दी जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details