नई दिल्ली : डीयू छात्रसंघ के चुनाव संपन्न होने के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है. बता दें कि छात्रसंघ पैनल के नतीजे शुक्रवार को आएंगे.
DU में छात्रसंघ के चुनाव संपन्न हुए पेपरलेस कैंपेन चलाई गई
ARSDC कॉलेज के छात्र संघ चुनाव इलेक्शन ऑफिसर अशोक पूनिया ने ईटीवी भारत को बताया कि इस बार कॉलेज में पेपरलेस कैंपेन चलाई गई थी. जिसमें कि छात्रों ने पेड़ों के पत्तों का इस्तेमाल किया था. उन पदों पर उम्मीदवार का नाम लिखकर छात्रों के बीच कैंपेन की थी.
अशोक पूनिया ने बताया कि जिस तरीके से चुनाव प्रक्रिया के दौरान जमकर पेपर की बर्बादी होती है, इसी को ध्यान में रखते हुए कॉलेज के छात्रों की तरफ से पहल की गई थी और पेपरलेस कैंपेन चलाई गई थी.
'इस बार वोटिंग प्रतिशत घटा है'
इलेक्शन ऑफिसर अशोक पूनिया ने बताया कि कॉलेज में इस बार कुल 4116 वोटर थे. जिसमें से 1954 छात्रों ने मतदान किया जिसके हिसाब से इस बार कॉलेज में केवल 47 फीसदी तक ही मतदान हुआ. उनका कहना था कि पिछले साल के मुकाबले यह बेहद ही कम है क्योंकि पिछले साल 73 फीसदी तक मतदान हुआ था, लेकिन इस बार यह प्रतिशत घटा है.
'छात्रों को वोट देना चाहिए'
इलेक्शन ऑफिसर ने बताया कि इस लोकतांत्रिक पर्व को हर एक छात्र ने काफी उत्साह के साथ मनाया है. हाल की वोटिंग परसेंटेज कम होने को लेकर उनका कहना था कि शायद पिछले साल के मुकाबले छात्रों का रुझान इसको लेकर कम हुआ है, लेकिन हमारा यही कहना है कि हर एक छात्र का वोट देना जरूरी है. यह उनका अधिकार है और उन्हें वोट देना चाहिए.