दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रामलीलाओं को लेकर दिल्ली पुलिस ने किया खास प्लान तैयार - दिल्ली लालकिला लवकुश रामलीला

दिल्ली पुलिस ने उत्तरी जिले में होने वाली लवकुश रामलीला के साथ अन्य छोटी-बड़ी रामलीला को लेकर प्लान तैयार किया है. पुलिस का मकसद है कि सभी कोरोना गाइडलाइंस का पालन करें और कोई अप्रिय घटना न घट सके.

दिल्ली पुलिस ने रामलीला को लेकर प्लान तैयार किया
दिल्ली पुलिस ने रामलीला को लेकर प्लान तैयार किया

By

Published : Oct 9, 2021, 9:51 AM IST

नई दिल्लीः उत्तरी दिल्ली में लाल किले पर होने वाली लवकुश रामलीला को लेकर पुलिस ने एक अलग से प्लान तैयार किया है. इलाके में ओर भी छोटी रामलीला होती हैं, उन पर भी पुलिस की कड़ी नजर रहेगी. दिल्ली में त्योहारों के सीजन पर होने वाली आतंकवादी या असामाजिक घटना को लेकर भी पुलिस काफी सतर्क है.

उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि पुलिस मुस्तैदी के साथ दिल्ली में होने वाली छोटी रामलीलाओं पर कड़ी नजर रखे हुए है. लालकिले पर होने वाली लवकुश व इलाके के सभी रामलीलाओं में भी कोरोना गाइडलाइन को भी ध्यान में रखते हुए पुलिस टीम काम कर रही है. जिन रामलीला में डीडीएमए की गाइडलाइन का पालन नहीं हो रहा है, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली पुलिस ने रामलीला को लेकर प्लान तैयार किया

दिल्ली में खासकर त्योहारों के सीजन पर बाजारों में लोगों की काफी भीड़ होती है. लोगों में किसी अप्रिय घटना के घटने का डर बना होता है. पुलिस लोगों के डर को देखते हुए सभी संदिग्ध लोगों पर नजर रखे हुए है, ताकि हालात पर काबू पाया जा सके.

ये भी पढ़ें-रामलीला महासंघ ने की दिल्ली के उपराज्यपाल से मुलाकात, मंचन को लेकर अनुमति दिए जाने की अपील

दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने रामलीला आयोजकों, इलाके के प्रॉपर्टी डीलर, मार्केट एसोसिएशन, सीसीटीवी वाले छोटे दुकानदारों के साथ मीटिंग की. किरायेदारों का वेरीफिकेशन भी कराया, जिससे इलाके में रह रहे लोगों के बारे में पुलिस के पास पुख्ता जानकारी हो. कोई अप्रिय घटना होती है, तो पुलिस तुरंत ही आरोपी तक पहुंच सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details