नई दिल्ली: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में रामनवमी के अवसर पर इस साल शोभायात्रा नहीं निकाली जाएगी. दिल्ली पुलिस के इसके मद्देनजर एक आदेश जारी किया है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, संवेदनशील इलाका होने की वजह से इस इलाके में शोभायात्रा निकालने की परमिशन नहीं दी गई है.
पुलिस ने बताई फैसले की वजह: रामनवमी के लिए शोभायात्रा निकालने का पूरा मन बना चुके हिंदू संगठनों को बड़ा झटका लगा है. पुलिस के अनुसार, करीब 1 साल पहले हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा में जहांगीरपुरी इलाके में लॉ एंड आर्डर की समस्या देखी गई थी, जिसकी वजह ये फैसला लिया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर द्वारा जहांगीरपुरी थाना को लिखित में जानकारी दी गई कि उनके पास शोभायात्रा निकालने की परमिशन के लिए एक रिक्वेस्ट आई थी, जिसे उन्होंने हायर अथॉरिटी को भेजी थी, लेकिन अब कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यात्रा निकालने की अनुमति नहीं दी गई है.
ये भी पढ़ें:Delhi Assembly में गूंजा आईपी कॉलेज का मुद्दा, AAP विधायकों ने LG का इस्तीफा मांगा
विशेष समुदाय को मिलेगा बढ़ावा: हिंदू संगठन शोभायात्रा निकालने की पूरी तैयारी कर चुका है. बहरहाल, हिंदू संगठन के द्वारा डीसीपी को इस बाबत पत्र लिखा गया है. उन्होंने पत्र में लिखा है कि क्या हम पाकिस्तान में हैं?. डीसीपी नॉर्थ वेस्ट कार्यालय संवेदनशील क्षेत्र हैं, वहां पुलिस को तैनात किया जाए. उन्होंने कहा शोभायात्रा नहीं निकाला जाएगा, इस तरीके के निर्देश से एक विशेष समुदाय को बढ़ावा मिलेगा. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि गुरुवार को जो लोग शोभायात्रा के तैयारी कर चुके हैं, वह इस फैसले का पालन करते हैं या फिर उनके द्वारा शोभायात्रा जहांगीरपुरी इलाके में निकाली जाएगी.
गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में हर साल रामनवमी के मौके पर जुलूस निकलता है. लेकिन, पिछले साल 16 अप्रैल, 2022 को हनुमान जयंती के मौके पर जुलूस के दौरान जहांगीरपुरी इलाके में दो समूहों के बीच हिंसक झड़प हो गई थी. इस झड़प में 8 पुलिसकर्मी और 1 आम नागरिक गंभीर रुप से घायल हो गए थे.
ये भी पढ़ें:Cyber Crime: नोएडा में साइबर अपराधियों का आतंक, Cyber Fraud से बचने के लिए इन बातों का रखें ध्यान