दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो इंडेन गैस सिलेंडर और एक मॉनिटर बरामद किया गया है.

delhi crime news
दिल्ली अपराध समाचार

By

Published : Dec 17, 2022, 12:42 PM IST

नई दिल्ली: रोहिणी जिले के विजय विहार और नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो इंडेन गैस सिलेंडर और एक मॉनिटर बरामद किया गया है. इसके अलावा एक चोरी की मोटर साइकिल भी जब्त की गई है.

रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर को नॉर्थ रोहिणी थाने में चोरी के संबंध में एक सूचना मिली थी. इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया की रोहिणी सेक्टर 8 में स्थित डॉ. विरमानी क्लिनिक सेंटर में किसी अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान की गई, जो अपराध करने में शामिल पाए गए. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से एक को उसके ठिकाने से पकड़ लिया. जिसकी पहचान दिल्ली के पीतमपुरा गांव निवासी लाल बाबू के रूप में हुई. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने चोरी के सामान को गोपाल नाम के व्यक्ति को बेचा है. पुलिस ने तत्काल आरोपी के निशानदेही पर गोपाल को उसके ठिकाने से धर दबोचा. जिसके कब्जे से दो इंडेन गैस सिलेंडर और एक चोरी का मॉनिटर बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली में खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर पुलिस अधिकारी से 5 लाख रुपये की मांग करने वाला गिरफ्तार

जिले के डीसीपी से मिली जानकारी के अनुसार, रोहिणी जिले की विजय विहार थाना पुलिस रात करीब 11 बजे के आस-पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध को पकड़ा. पुलिस ने संदिग्ध से मोटर साइकिल के दस्तावेज मांगे पर तो वह कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका. इसके बाद उसकी मोटर साइकिल की जांच की गई तो वह नॉर्थ रोहिणी थाना क्षेत्र से चोरी की पाई गई, जिसे जब्त कर उसे गिरफ्तार किया गया. उसकी पहचान बाद प्रशांत उर्फ लकी के रूप में हुई, जोकि विजय विहार का निवासी है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें :-नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details