नई दिल्ली: रोहिणी जिले के विजय विहार और नॉर्थ रोहिणी पुलिस ने अलग-अलग मामले में तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो इंडेन गैस सिलेंडर और एक मॉनिटर बरामद किया गया है. इसके अलावा एक चोरी की मोटर साइकिल भी जब्त की गई है.
रोहिणी जिले के डीसीपी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू से मिली जानकारी के मुताबिक 7 दिसंबर को नॉर्थ रोहिणी थाने में चोरी के संबंध में एक सूचना मिली थी. इसमें शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया की रोहिणी सेक्टर 8 में स्थित डॉ. विरमानी क्लिनिक सेंटर में किसी अज्ञात बदमाश ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. शिकायतकर्ता के बयान पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.
उन्होंने बताया कि जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन संदिग्धों की पहचान की गई, जो अपराध करने में शामिल पाए गए. पुलिस ने टेक्निकल सर्विलेंस की मदद से एक को उसके ठिकाने से पकड़ लिया. जिसकी पहचान दिल्ली के पीतमपुरा गांव निवासी लाल बाबू के रूप में हुई. पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया उसने चोरी के सामान को गोपाल नाम के व्यक्ति को बेचा है. पुलिस ने तत्काल आरोपी के निशानदेही पर गोपाल को उसके ठिकाने से धर दबोचा. जिसके कब्जे से दो इंडेन गैस सिलेंडर और एक चोरी का मॉनिटर बरामद किया गया. फिलहाल पुलिस इस मामले में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.