नई दिल्ली:राजधानी के नए साल पर घटित हुए कंझावला मामले के सामने आने के बाद बाद, डीसीपी रोहिणी डॉ. गुरइकबाल सिंह सिद्धू द्वारा जिले के सभी थानों को सख्त आदेश दिया (DCP Rohini issued several orders for police) गया है. उन्होंने कहा है कि जिले के सभी थाने के एसएचओ, एटीओ, इन्वेस्टिगेशन इंस्पेक्टर को रात 12:00 बजे से सुबह 4:00 बजे तक की लाइव लोकेशन शेयर करनी होगी. इसके साथ ही उन्हें अपनी पोजीशन भी अपडेट करनी होगी.
डीसीपी द्वारा दिए गए आदेश के मुताबिक, सभी थाने के एसएचओ और समकक्ष बाकी दो इंस्पेक्टर अपने इलाके में गश्त भी करेंगे. साथ ही, डीसीपी रोहिणी ने यह भी साफ किया कि सोशल मीडिया पर जो अफवाह उड़ रही है कि रोहिणी जिले के 25 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है यह पूरी तरीके से एक अफवाह है. दरअसल कंंझावला मामले में शुरुआत से ही पुलिस द्वारा लापरवाही बरतने की बात सामने आ रही थी. अब पुलिस के आला अधिकारी मामले में अब कुछ कड़े कदम उठाए गए हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा चाक-चौबंद किया जा सके. इस मामले में पुलिस सवालों के घेरे में है इसलिए पीसीआर कॉल चेक करने और पीसीआर डिपार्टमेंट की इंटरनल इंक्वायरी भी चल रही है.