दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Unlock-3: जिम पर अब भी लटका रहेगा ताला, एसोसिएशन ने की LG और CM से अपील

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने अनलॉक-3 की घोषणा कर दी है. इस बार भी दिल्ली के जिम वालों को रियायत नहीं मिली है. दिल्ली के जिम वाले इस घोषणा से निराश हैं. जिम न खुलने से कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है.

दिल्ली जिम एसोसिएशन
दिल्ली जिम एसोसिएशन

By

Published : Jun 13, 2021, 10:00 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने अनलॉक-3 की घोषणा कर दी है. इस बार भी दिल्ली के जिम वालों को रियायत नहीं मिली है. दिल्ली के जिम वाले इस घोषणा से निराश हैं. जिम न खुलने से कर्मचारियों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है. दिल्ली जिम एसोसिएशन (Delhi Gym Association) ने दिल्ली सरकार (Delhi Government) और उपराज्यपाल से अपील की है.

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: इंतजार खत्म! इस दिन से स्पूतनिक होगी आम लोगों के लिए उपलब्ध

अनलॉक 3 में नहीं खुले जिम, मालिक निराश

दिल्ली के अनलॉक 3 में जिम को फिर से प्रतिबंधित सूची में डाल दिया गया है. जिससे जिम मालिकों, कर्मचारियों पर अत्यधिक वित्तीय बोझ पड़ रहा है. जिम लगभग 2 महीने से बंद हैं. वर्तमान में जिम मालिकों और कर्मचारियों की आर्थिक स्थिति वास्तव में खराब है. कुछ स्टाफ सदस्यों के पास अपने परिवारों के लिए बुनियादी राशन तक नहीं है. हमें हर हफ्ते एक उम्मीद दी जाती है कि जिम खुलेंगे और हर हफ्ते ओपनिंग को एक हफ्ते के लिए आगे बढ़ाया जाता है.

दिल्ली जिम एसोसिएशन की अपील

ये भी पढ़ें-कल गुजरात जाएंगे CM केजरीवाल, मिशन 2022 की करेंगे शुरुआत


दिल्ली में 5500 जिम, एक लाख से ज्यादा लोग इसी पर निर्भर
दिल्ली जिम एसोसिएशन (Delhi Gym Association) ने एलजी कार्यालय (LG Office) और सीएम कार्यालय (CM Office) से अनुरोध किया है कि हमें एक निश्चित तारीख दें अन्यथा दिल्ली में हजारों जिम बंद हो जाएंगे. जिससे बड़े पैमाने पर बेरोजगारी होगी. दिल्ली में 5500 जिम हैं और करीब 1 लाख लोग अपनी आजीविका के लिए जिम पर निर्भर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details