नई दिल्ली:राजधानी में राशन की चोरी करने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है. अगर अब राशन कि चोरी की तो दंड मिलेगा. लगातार राशन चोरी के मामले सामने आने पर दिल्ली सरकार के बाल विकास मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने एक मीटिंग की. जिसमें विभाग के सेक्रेटरी, डायरेक्टर और अन्य अधिकारियों के साथ एक अहम बैठक की गई. वहीं यह निर्णय लिया कि अगर अब कोई राशन चोरी करने के जुर्म में पकड़ा गया तो उनके खिलाफ सख्त कदम उठाया जाएगा.
10 लोगों की गठित हुई कमेटी
कैबिनेट मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने इस मीटिंग में कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक है. अगर पोषण को ठेकेदार और अधिकारी ही खा जाएगा, तो कुपोषण खत्म कैसे होगा. कई क्षेत्रों में राशन निर्धारित मात्रा में नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मैंने खुद अपनी टीम के साथ लगातार चार दिनों से घर-घर जाकर आंगनबाड़ी द्वारा दिए गए राशन का निरीक्षण किया. लगभग सभी जगह गड़बड़ियां मिली हैं.
वहीं विभाग में काम करने वाले लोगों को तो खास तौर पर संवेदशील होना चाहिए और इन सब गड़बड़ियों पर रोक लगाने और चोरी को पकड़ने के लिए अब वार्ड स्तर पर दस-दस लोगों की कमेटियों का गठन किया जा रहा है. जो राशन की मात्रा, गुणवत्ता, बांटे जाने वाली समय अवधि पर नजर रखेगी. साथ ही एकीकृत बाल विकास सेवा योजना (आईसीडीएस) योजना के बेहतर कार्यान्वयन की मॉनिटरिंग करेंगे और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, विभाग के मंत्री, सेक्रेटरी और डायरेक्टर को अपनी रिपोर्ट सौंपेंगे.
मंत्री ने की कार्रवाई
इस दौरान गड़बड़ियों में संलिप्त पाए गए तीन आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को टर्मिनेट किया गया. दो सुपरवाइजर सस्पेंड किए गए और कुछ सीडीपीओ को नोटिस दिया गया है. मटियाला विधानसभा में दो आंगनबाड़ी सेंटर सील किए गए और आंगनबाड़ी रजिस्टर विभाग के सेक्रेटरी ने कब्जे में लिया. मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार इस महामारी में लोगों की ज्यादा से ज्यादा मदद करने को प्रतिबद्ध है और ऐसे में तय मात्रा से कम राशन का पहुंचना, काफी गंभीर और निराशाजनक मामला है.