नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद दिल्ली सरकार एक्शन मोड में आ गई है. CM अरविंद केजरीवाल के अफसरों को चेताने के कुछ घंटे बाद ही सर्विसेज विभाग के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने सेवा सचिव बदलने का आदेश जारी कर दिया है. सेवा सचिव के पद पर IAS आशीष मोरे थे. उन्हें सर्विसेज सचिव पद से हटा दिया गया है. उनकी जगह 1995 बैच के आईएएस अधिकारी AK सिंह को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
संभावना जताई जा रही है कि सरकार जल्द कई IAS अफसरों को बदल देगी. इसकी घोषणा खुद CM ने दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके की. केजरीवाल ने कहा कि हम ज्यादा से ज्यादा पोस्ट क्रिएट करेंगे. जहां हमें जरूरत नहीं होगी हम वह पोस्ट खाली कर देंगे. वहां जो अधिकारी होंगे उन्हें हटाया जाएगा. सीएम के इस संकेत के कुछ देर बाद ही सौरभ भारद्वाज ने यह आदेश जारी कर दिया.
LG के करीबी अधिकारियों पर गिरेगी गाजः अब तक आरोप लगाता रहा है कि दिल्ली सरकार में काम करने वाले अधिकारी एलजी के इशारों पर काम करते थे. LG के इशारे पर काम करने वाले अफसरों को इस बात का आभास हो गया है कि उन्हें भी उनकी ड्यूटी से हटाया जा सकता है. हालांकि, चर्चा जोरों पर है कि बड़े बड़े विभाग के बड़े बड़े पदों पर काम करने वाले अधिकारी बदले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः Centre Vs Delhi Govt Dispute : दिल्ली मामले पर SC का फैसला, चुनी हुई सरकार के पास अधिकारियों की तैनाती का अधिकार
सुप्रीम कोर्ट ने आज ही दिया है आदेशःकेंद्र सरकार और दिल्ली सरकार के बीच चल रहे विवाद पर आज ही सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाया है. कोर्ट ने कहा है कि चुनी हुई सरकार ही जनता के प्रति जवाबदेह है. दिल्ली में तैनात होने वाले अधिकारी, कर्मचारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग और नियुक्ति पर दिल्ली सरकार का अधिकार है.