नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिले के महिंद्रा पार्क इलाके में एक व्यवसायी का नया नौकर व्यवसायी के 8.80 लाख रुपये लेकर फरार हो गया. आरोपी रुपये के साथ बाइक भी ले गया (8 dot 80 lakh and bike) . चोरी की शिकायत महिंद्रा थाना पुलिस को दी गई. पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर चोरी का मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी( police engaged in investigation) है.
दो दिन पहले ही रखा गया था नौकर :उत्तरी पश्चिमी जिले की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि महिंद्रा पार्क थाने में शिकायत मिली कि एक युवक 8.80 लाख रुपये नकद व बाइक लेकर फरार हो गया है. कंपनी के मालिक ने उसे दो दिन पहले ही काम पर रखा था. शिकायतकर्ता का नाम पप्पू सिंह है जो एसटीएस कंपनी में काम करता है. पप्पू सिंह ने पुलिस को शिकायत में बताया कि कंपनी के मालिक ने 8 दिसंबर को कलेक्शन करने के लिए हैदरपुर निवासी हिमांशु नाम के एक युवक को नौकरी पर रखा था.
ये भी पढ़ें :-गन पॉइंट पर सोने के व्यापारी से 50 लाख की लूट का खुलासा, मास्टरमाइंड सहित 4 आरोपी गिरफ्तार
10 दिसम्बर को कैश कलेक्शन के लिए गया था साथ : कंपनी के मालिक ने शिकायतकर्ता पप्पू से उसे काम समझाने के लिए कहा और दोनों उन जगहों पर जा रहे थे जहां से कंपनी का कैश कलेक्शन किया जाता है. पप्पू और आरोपी हिमांशु दोनों 10 दिसंबर को बाइक पर अलग-अलग जगह पर कैश कलेक्शन करने के लिए पहुंचे और वहां से 8.80 लाख रुपये कैश इकट्ठा कर दोनों कंपनी ऑफिस जा रहे थे. पप्पू सिंह को रास्ते में दुकान से कुछ सामान खरीदना था, इसलिए वह कैश के साथ हिमांशु को बाइक पर छोड़ दुकान पर गया. थोड़ी देर बाद जब वह वापस आया तो देखा कि हिमांशु 8.80 लाख रुपये नगदी और बाइक लेकर फरार हो गया था.
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज :घटना की जानकारी पप्पू ने कंपनी के मालिक और पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची, पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे और शिकायतकर्ता पप्पू के बयान के आधार पर मामले की पड़ताल कर रही है. साथ ही आरोपी हिमांशु की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें :-पहाड़गंज आभूषण लूट: लूट के 3 महीने बाद भी पुलिस को नहीं पता लूटे गए कितने गहने, 6 करोड़ के हुए बरामद