नई दिल्ली : दिल्ली के उत्तरी क्षेत्र के अलीपुर इलाके में एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला. सोमवार की सुबह अलीपुर गढ़ी की एक सुनसान जगह पर स्थानीय लोगों ने पेड़ से लटका हुआ युवक का शव देखा. पेड़ पर लटका शव दिखने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. शव मिलने के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. सूचना मिलने के बाद अलीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
मृतक की उम्र लगभग 30 साल
शव मिलने वाली जगह पर पहुंचने के बाद पुलिस ने पेड़ से शव उतारकर जांच शुरू की. मृतक की पहचान विजय कुमार के तौर पर हुई है. मृतक कानपुर का रहने वाला है और इसकी उम्र लगभग 30 वर्ष बताई जा रही है. मृतक पिछले कुछ वक्त से अपने दोस्त की पत्नी और बच्चों के साथ अलीपुर गढ़ी की कॉलोनी में रहता था. मृतक जिस दोस्त की पत्नी के साथ रहता था उसकी मौत पहले ही हो चुकी है.