नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन 3 बदस्तूर जारी है. इसी बीच दिल्ली सरकार द्वारा दी गई अनुमति के बाद आज एक बार फिर दिल्ली के अंदर दुबारा सरकारी शराब की दुकानें खोली गई. जिसके चलते राजधानी दिल्ली में सरकारी शराब के ठेकों के बाहर कल से ज्यादा भीड़ देखने को मिली. इस दौरान लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी जमकर उल्लंघन किया.
वहीं हालात का जायजा लेने ईटीवी भारत की टीम ईस्ट पंजाबी बाग के शराब के ठेके पर पुहंची, जहां की हालात हैरान कर देने वाली थी. यहां पर लोग शराब लेने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे. वहीं काउंटर पर एक साथ दो दर्जन से ज्यादा लोग लाइन में लगे थे. साथ ही शराब लेने के लिए सरकारी ठेके के बाहर 2 किलोमीटर की लंबी लाइन भी थी.