नई दिल्ली:बाहरी उत्तरी दिल्ली के अलीपुर थाना इलाके में किसान से गन पॉईंट पर कार लूटने की कोशिश की गई. गन पॉईंट पर दो बदमाश किसान से कार लूटने का प्रयास कर रहे थे. लुटेरों को आसपास के लोगों ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने लुटेरों के पास से वारदात के दौरान इस्तेमाल किए जाने वाली पिस्टल भी बरामद कर ली है. किसान खेड़ा कला गांव का रहने वाला है.
अलीपुर: बंदूक की नोक पर किसान से लूट की कोशिश, आरोपी अरेस्ट - alipur robbery with farmer
दिल्ली के अलीपुर इलाके से एक किसान के साथ लूटपाट का मामला सामने आया है. गन पॉईंट पर दो लुटेरों ने जोगिंदर से उसकी कार लूटने की कोशिश की. मौके पर पहुंचे लोगों ने लुटेरों को पकड़ा और पुलिस के हवाले किया.
लुटेरों ने किया किसान पर हमला
किसान जोगिंदर अपनी स्विफ्ट कार लेकर खेत में आया था. तभी अचानक से लुटेरों ने उसके ऊपर हमला कर दिया. जोगिंदर को चोट भी आई है. किसान ने गाड़ी लूटने का विरोध किया. जिसे देखकर आसपास के लोग भी पहुंच गए और लुटेरों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. दिल्ली के अलीपुर और उसके आसपास के इलाकों में अपराध इस कदर बढ़ गया कि अब बदमाश दिन के उजाले में भी लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देने से गुरेज नहीं कर रहे.
लुटेरों के पास से हथियार भी मिले हैं. फिलहाल इन दोनों लुटेरों से अलीपुर थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.