नई दिल्ली:उत्तरी दिल्ली नगर निगम में लगातार आ रही समस्याएं खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. मलका गंज से कांग्रेस की निगम पार्षद गुड्डू देवी ने अपने क्षेत्र में फैली गंदगी को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम के दफ्तर में हंगामा किया.
गुड्डू देवी ने ना सिर्फ मेयर के दफ्तर के आगे कूड़ा फेंका बल्कि कमिश्नर वर्षा जोशी के दफ्तर के बाहर भी कूड़ा फेंक कर अपनी नाराजगी जताई.
पार्षद ने मेयर और कमिश्नर के दफ्तर के बाहर फेका कूड़ा
विरोध का अनोखा तरीका
पार्षद गुड्डू देवी का साफ तौर पर कहना था कि वह अपना विरोध दर्ज करा रही हैं क्योंकि उनके क्षेत्र में बिल्कुल भी सफाई नहीं हो रही है. पूरा क्षेत्र गंदगी से भरा पड़ा है जिसकी वजह से ना सिर्फ लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है बल्कि इलाके में कई गंभीर तरह की बीमारियां भी फैल रही है.
साथ ही गुड्डू देवी मेयर अवातार सिंह के साथ अपने क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बहस करती हुई नजर आई. बहस बाजी इतनी गरम हो गई थी कि खुद मेयर को गुड्डू देवी से प्रार्थना करनी पड़ी कि वह अपनी समस्याएं उन्हें बताएं.
'सफाई कर्मचारियों की है कमी'
गुड्डू देवी ने बताया कि उनके क्षेत्र में सफाईकर्मियों की बहुत कमी है. उनके क्षेत्र में जो सफाई कर्मचारी है उनकी संख्या 87 रह गई है जबकि 200 से ज्यादा सफाई कर्मचारी होने चाहिए. निगम ने बिना बताए 113 से ज्यादा सफाई कर्मचारियों का उनके क्षेत्र से दूर तबादला कर दिया है. जिसके कारण उनके क्षेत्र में सफाई नहीं हो पा रही है.
'गंदगी की वजह से हो सकती है बीमारी'
पार्षद ने कहा कि सफाई ना होने की वजह से पूरे क्षेत्र का बुरा हाल है. अब मानसून भी आ गया है ऐसे में अगर भारी बारिश के बाद वहां जलभराव हो गया तो कूड़े में डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया के लार्वा के पैदा होने से इनकार नहीं किया जा सकता.